महिला समूह के अध्यक्ष ने जनपद सदस्य के लिए अपना नामांकन किया दाखिल

महिला समूह के अध्यक्ष ने जनपद सदस्य के लिए अपना नामांकन किया दाखिल
विगत 10 वर्षों से ग्राम चकरदा अन्नपूर्णा shg की अध्यक्ष हरिता पटेल 2014 से समूह में जुड़ने के बाद शासन के कई योजनाओं में भाग लिया और आज सरायपाली स्वाभिमान महिला कृषक उत्पादन कंपनी की डायरेक्टर है और मरार पटेल समाज फुलझर राज की महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष है और शासन और समाज ने उनको ब्लाक स्तरीय जिला स्तरीय राज्य स्तरीय नेशनल स्तरीय में कई सम्मान के सम्मानित किया गया है। और आज सरायपाली जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से भाजपा समर्थित जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन फार्म भरी है ।
उन्होंने जितने पर बहुत सारे काम करने का संकल्प ली है, जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम चकरदा में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 में आने वाले सभी ग्रामों के महिलाओं के लिए आजिविका के लिए सामुदायिक भवन बनाने और सभी गांवों में मुक्तिधाम आदि विकास कार्य शामिल है।