Breaking News

आखिर क्यों हो रही है गिरफ्तारी की मांग, जिसे सैफ से जोड़ा जा रहा?

Kumar Vishwas’ statement: मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। सैफ पर हुए हमले के बाद, देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के दिए गए बयान से सैफ के फैन्स के द्वारा गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया यूजर्स हाल ही में कुमार विश्वास द्वारा की गई एक टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, और उनके गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #Arrestkumarvishwas के नाम से काफी टिप्पणियां शेयर की जा रही है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों उठ रही है कुमार विश्वास की गिरफ्तारी की मांग…

क्या है कुमार विश्वास की वो टिप्पणी जिस पर घिरे: 

Kumar Vishwas’ statement:  कुमार विश्वास ने हाल ही में एक कवि सम्मेलन के दौरान बिना नाम लिए सैफ अली खान पर तीखा तंज कसा था। उन्होंने कहा था, “मुझे पता है कि लोग यहां बैठकर टिप्पणियां रिकॉर्ड कर रहे हैं, लेकिन मैं कह देता हूं। मायानगरी में बैठने वालों को समझना होगा कि देश क्या चाहता है। अब यह सब नहीं चलेगा। लोकप्रियता हमसे लोग लेंगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो और हीरोइन हम बनाएंगे, और तुम्हारी तीसरी शादी से जो औलाद होगी, उसका नाम तुम किसी बाहरी आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे? यह नहीं चलेगा। इतने नाम हैं, कुछ भी रख लेते, लेकिन तुम्हें एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज आदमी ने हमारे देश में आकर हमारी माताओं-बहनों के साथ अपराध किया, तुम उसके नाम पर अपने बच्चे का नाम रखोगे? यह नहीं चलेगा।”

सोनाक्षी सिन्हा के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा की भी मांग :  

Kumar Vishwas’ statement: इससे पहले भी कुमार विश्वास ने मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान रामायण पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, “अपने बच्चों को रामायण भी पढ़ाएं, नहीं तो आपके घर का नाम रामायण हो, लेकिन आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।” इस बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के फैंस ने नाराजगी जताई थी, जिसके बाद कुमार विश्वास को अपनी सफाई देनी पड़ी थी। सैफ पर हमला और कुमार विश्वास के इस बयान के बाद लोग सैफ पर कुमार विश्वास के बयान से सहमत लोगों के द्वारा हमला किया जाना मान रहे हैं, और शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं। 

AIMIM नेता ने भी जाहिर की नाराजगी :

Kumar Vishwas’ statement:  कुमार विश्वास के बिना नाम लिए तैमूर और जेह के नामों पर की गई टिप्पणी को लेकर AIMIM नेता सैयद वसीम वकार ने भी नाराजगी जताई है। AIMIM प्रवक्ता असीम वकार ने कहा कि महाराष्ट्र के वीवीआईपी इलाके में इस तरह की घटना हैरान करने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में कुमार विश्वास ने सैफ अली खान के बारे में भड़काऊ भाषण दिया था, और ऐसे में यह भी जांच होनी चाहिए कि कहीं कुमार विश्वास के नफरत भरे बयान के चलते किसी अपराधी ने इस वारदात को अंजाम तो नहीं दिया। असीम वकार ने यह भी दावा किया कि कुमार विश्वास ने न सिर्फ सैफ के परिवार, बल्कि सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल के बारे में भी नफरत भरे बयान दिए हैं। वकार ने महाराष्ट्र सरकार से सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल और शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।

हर पहलू से जांच कर रही है महाराष्ट्र पुलिस:

Kumar Vishwas’ statement:  महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। घर की सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी तह तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा। इस बीच, सैफ अली खान का इलाज जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। शुक्रवार को बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, जो सैफ के घर के सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से भागते हुए नजर आया था। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button