Breaking News

यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शनिवार को चेतावनी दी कि यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं।

योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी के प्रवाह नियंत्रित करने के कार्य (चैनलाइजेशन) का निरीक्षण और पलिया में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान वितरण के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत में पहलगाम में भारत के पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की ंिनदा करते हुए उत्तर प्रदेश के लोगों की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
योगी ने कहा, ‘‘सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास, गरीब कल्­याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्­साहस करेगा तो कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) के तहत उसे उसी की ही भाषा में जवाब दिया जाएगा।’’

प्रधानमंत्री नरेन्­द्र मोदी के नेतृत्­व की सराहना करते हुए योगी ने कहा, ‘‘यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं।’’ योगी ने कहा, ‘‘आज कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को माफिया, अराजकता और दंगों से मुक्त किया। उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी व्यवस्था में लाकर खड़ा कर दिया।’’

मुख्यमंत्री ने पलिया और निघासन क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिया कि उन्हें इस समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी। समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्­वतंत्र देव ंिसह ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्­व की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि उनके रहते हर समस्या का समाधान होगा।

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी ने भी योगी आदित्यनाथ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग की। समारोह में लखीमपुर खीरी जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल भी मौजूद थे।

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button