बुधवार 22 जनवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- कार्यक्षेत्र में समझौता करना लाभकारी रहेगा, विवादित मामले सुलझनेके आसार हैं,नौकरी में अनुकूलता रहेगी, सामाजिक कार्यो में मान सम्मान मिलेगा.
वृषभ– नए संपर्क कैरियर बनाने में सहायक हो सकते हैं, दुविधा की स्थिति दूर होगी, स्थायी प्रयासों मेंधन प्राप्त होगा, मांगलिक कार्यो पर विचार होगा.
मिथुन– कारोबारी विस्तार की संभावना है, आय में वृद्धि होगी, परन्तु अनावश्यक धन खर्च होगा, मित्रों से मतभेद हो सकता है, व्यापारिक लेनदेन के मामले सुलझेंगे.
कर्क- कामकाज की व्यस्तता रहेगी, इच्छानुसार कार्य होंगे, भ्रमण मनोरंजन के साधनों में वृद्धि होगी, संतान की उन्नति होगी.
सिंह- सामूहिक कार्य में सबकी सलाह लेकर आगे बढ़े, सफलता मिलेगी, व्यर्थ की चिन्ता दूर होगी, कार्यो में इच्छित सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा.
कन्या- न चाहते हुये भी समझौता करना पड़ सकता है, प्रापर्टी संबंधी मामले सुलझने की उम्मीद है, पारिवारिक सुख एवं साधनों में वृद्धि होगी, व्यवसाय क्षेत्र में सफलता के योग है.
तुला- मेहमानों की आवाजाही रहेगी, झूठ बोलकर लोग भ्रमित करेंगे, कार्यक्षेत्र में लाभ होगा, धैर्यएवं नम्रता से सहयोग मिलेगा, तनाव से बचें.
वृश्चिक- दुविधा की स्थिति आगे बढ़ने में बाधक होगी, अपनों केकारण मुश्किल हो सकती है, आर्थिक समस्याओं का सरलता से समाधान होगा, नौकरी में परिश्रम होगा.
धनु- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं, आय में वृद्धि होगी, मित्रों की मदद करेंगे, नौकरी में परिश्रम अधिक रहेगा, प्रवास का योग है.
मकर– सहयोगी आपकी कार्यकुशलता और मेहनत का लाभ उठायेंगे, दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा, व्यापारिक शिथिलता रहेगी, शुभ संदेश मिलेगा.
कुम्भ- नई योजनाओं की शुरूआत में परेशानी हो सकती है, ले देकर काम कराने की कोशिश सफल होगी, खानपान की अनियमितता रहेगी, स्वास्थ्य नरम गरम रह सकता है.
मीन– जिद में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं, जोखिम से दूर रहें,धार्मिक कार्यो में लगन एवं रूचि रहेगी. प्रयासों में अनुकूलता रहेगी.
पंचांग:-
रा.मि. 02 संवत् 2081 माघ कृष्ण अष्टमीं बुधवासरे दिन 1/7, स्वाती नक्षत्रे रात 12/49, शूल योगे रात 3/21, कौलव करणे सू.उ. 6/39 सू.अ. 5/21, चन्द्रचार तुला, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारम्भ में वाहन का सुख मिलेगा. व्यय पर नियंत्रण् रखंे. प्रतियोगिता मंे यात्रा होगी. सफलता प्राप्त होने का योग है. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में सिर दर्द, अनिद्रा जैसे रोगों से परेशानी होगी. व्यर्थ भागदौड़ एवं व्यस्तता रहेगी.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सुखद यात्रा होगी. व्यर्थ की भागदौड़ एवं व्यस्तता रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को दिमागी उलझन रहेगी. व्यय पर नियंत्रण रखकर कार्य करना हितकर रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को व्यवसाय में सफलता के योग हैं. कर्क राशि के व्यक्तियों को अचल संपत्ति से विवाद बढ़ेगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को अनिद्रा जैसे रोग परेशान कर सकते हैं. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को चिन्ता का सामना करना होगा एवं समाधान भी होगा.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक कल्पनाप्रिय होगा, साहसी और निडर रहेगा, इसकी शिक्षा उत्तम होगी, किसी विशेष तकनीकी विद्या का ज्ञाता होगा, अपने लक्ष्य के प्रति निश्चयी होगा, पिता का भक्त रहेगा.
व्यापार भविष्य:-
माघ कृष्ण अष्टमीं को स्वाती नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, के भाव में मंदी होगी, गुड़ खांड, शक्कर, उड़द, के भाव में वृद्धि होगी, कपास, सरसों, तिल, बिनौला, में वृद्धि होगी, वायदा मार्केट में बाजार का रूख देखकर कार्य करें, भाग्यांक 3657 है.