Breaking News

आज चलेगी 49 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की सूची…

नई दिल्‍ली: आस्‍था का महापर्व महाकुंभ (Mahakumbh) 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो चुका है. अब तक करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्‍मीद है.

श्रद्धालुओं को उत्‍तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने भी महाकुंभ को लेकर तगड़ी तैयारियां की है. महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे 3000 स्पेशल ट्रेनों के साथ 13000 से अधिक रेलगाड़ियां चला रहा है. इसी कड़ी में आज यानी 19 फरवरी को भी महाकुंभ के लिए 49 स्‍पेशल ट्रेनें (Mahakumbh Special Trains) चलेंगी. इन रेलगाड़ियों का संचालन देश के अलग-अलग शहरों से होगा.

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनों के अलावा मेला स्‍थल पर भी रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं. आईआरटीसी जहां टेंट सिटी बसाई है, वहीं ट्रेन की जनरल टिकट यूटीएस ऐप के माध्‍यम से दी जा रही है. इसके अलावा सभी स्टेशनों के आश्रय स्थल व प्रतीक्षालय आदि में रेलकर्मी मोबाइल टिकटिंग मशीन के माध्यम से यात्रियों को टिकट देंगे. 554 अनारक्षित टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं. महाकुंभ के दौरान देश के कोने-कोने से प्रयागराज की सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए लंबी दूरी के 50 शहरों से प्रयागराज के लिए आरक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

स्पेशल ट्रेन सूची

ट्रेन संख्या- 04662, अमृतसर जंक्शन-फाफामऊ, टाइम- 20:10
ट्रेन संख्या- 04811, बाड़मेर-बरौनी जंक्शन, टाइम- 17:30
ट्रेन संख्या- 09609, उदयपुर सिटी-धनबाद जंक्शन, टाइम- 13:00
ट्रेन संख्या- 04315, मौला अली-गया जंक्शन, टाइम- 17:50
ट्रेन संख्या- 07711, टाटानगर जंक्शन-टूंडला जंक्शन, टाइम- 20:55
ट्रेन संख्या- 02418, दिल्ली जंक्शन-सूबेदारगंज, टाइम- 09:30
ट्रेन संख्या- 04065, फाफामऊ-दिल्ली जंक्शन, टाइम- 23:30
ट्रेन संख्या- 04315, फाफामऊ-देहरादून, टाइम- 06:30
ट्रेन संख्या- 04526, बठिंडा जंक्शन-फाफामऊ, टाइम- 04:30
ट्रेन संख्या- 03032, भिण्ड-हावड़ा, टाइम- 03:30
ट्रेन संख्या- 03220, प्रयागराज-पटना, टाइम- 22:35
ट्रेन संख्या- 03690, प्रयागराज-गया, टाइम- 11:00
ट्रेन संख्या- 05560, टूण्डला-सहरसा, टाइम- 11:20
ट्रेन संख्या- 03410, प्रयागराज रामबाग मालदा टाउन, टाइम- 19:15
ट्रेन संख्या- 03219, पटना-प्रयागराज, टाइम- 14:25
ट्रेन संख्या- 03689, गया-प्रयागराज, टाइम- 02:20
ट्रेन संख्या- 09018, गया-वापी, टाइम- 22:00
ट्रेन संख्या- 01901, आगरा किला-सूबेदारगंज, टाइम- 06:31
ट्रेन संख्या- 01902, सूबेदारगंज-आगरा किला, टाइम- 14:30
ट्रेन संख्या- 04206, प्रयागराज-प्रयागराज संगम, टाइम- 14:15
ट्रेन संख्या- 04201, आलमनगर-प्रयागराज संगम, टाइम- 19:15
ट्रेन संख्या- 06603, बीना मालखेड़ी-कटनी मुड़वारा, टाइम- 14:00
ट्रेन संख्या- 08562, विशाखपट्टणम-गोरखपुर, टाइम- 22:20

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button