न पा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से सरस्वती चंद्र कुमार पटेल ने भरा नामांकन

न पा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से सरस्वती चंद्र कुमार पटेल ने भरा नामांकन
भारी मतों से जीतने का किया दावा
दोबारा मौका देनें के लिए शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार।
सरायपाली! भाजपा पार्टी द्वारा नगरीय निकाय चुनावों के लिए अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद आज सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी सरस्वती चंद्र कुमार पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया इस अवसर पर चंद्र कुमार पटेल ने फिर से एक बार उन पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया तथा भारी बहुमत से जीत दर्ज करने की बात कही आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नगर में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए अमृत जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत् महानदी से पेयजल की व्यवस्था करने की दिशा में काम किया जाएगा, सभी आवासहीन एवं झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने तथा नगर विकास के लिए हर प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता एवं पार्षद स्वर्ण सिंह सलूजा एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी उपस्थित थे।