Breaking News

शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी; बैंक, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 855 अंक चढ़ा

मुंबई. स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 855 अंक से अधिक चढ़कर 79,000 अंक के स्तर से ऊपर रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24,100 अंक के पार पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली के साथ कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद बैंक और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई.

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 855.30 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,000 अंक के ऊपर 79,408.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,081.85 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 273.90 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,125.55 अंक पर बंद हुआ.

पांच दिनों की तेजी में सेंसेक्स 5,561.35 अंक यानी सात प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा है, जबकि निफ्टी 1,726.40 अंक चढ़ा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो अप्रैल को जवाबी शुल्क लगाये जाने की घोषणा के बाद शेयर बाजार में जितना नुकसान हुआ था, उसकी पूरी भरपाई अब हो चुकी है. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेंट्स और नेस्ले शामिल हैं.
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. इसका कारण बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 18,835 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब दो प्रतिशत मजबूत हुआ. इससे बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा.

मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक 2.20 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मॉलकैप में 1.67 प्रतिशत की तेजी आई. जियोजीत इनवेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”बाजार पर तेजड़ियो हावी रहे, जिससे निफ्टी पिछले तीन महीने से अधिक समय में तीसरे प्रयास में 24,000 अंक के पार पहुंच गया और बैंक निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गया. अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते की संभावना बाजार धारणा को मजबूत कर रहा है.” विश्लेषकों के अनुसार, बैंकों में संपत्ति गुणवत्ता में सुधार और कर्ज में अच्छी वृद्धि से बैंक शेयरों के प्रति निवेशक आर्किषत हो रहे हैं.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 4,667.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बीएसई के 2,918 शेयर लाभ में जबकि 1,168 शेयर नुकसान में रहे. जबकि 161 शेयर के भाव अपरिर्वितत रहे. एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट बढ़त में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. हांगकांग का बाजार बंद था.

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. अमेरिका शेयर बाजार ‘गुड फ्राइडे’ के कारण शुक्रवार को बंद रहे.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.71 प्रतिशत टूटकर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 1,508.91 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 414.45 अंक की तेजी रही थी. शेयर बाजार शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के कारण बंद थे.

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button