Breaking News

केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकने के आरोप में स्वाति मालीवाल हिरासत में

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध स्वरूप कूड़ा फेंका जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. मालीवाल और उनके सहयोगियों ने विकासपुरी में सड़कों से कूड़ा उठाया, उसे तीन मिनी ट्रकों में भरा और फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल के घर पहुंचे. उन्होंने वहां जमीन पर कूड़ा फेंका, जिसके बाद महिला पुलिसर्किमयों ने उन्हें रोका और वहां से हटा दिया. केजरीवाल के पांच फिरोजशाह रोड स्थित आवास के पास सैकड़ों महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए देखी गईं, जिन पर लिखा था, ”मुस्कुराइए, ‘आप’ दिल्ली में हैं”.

हाथों में तख्तियां लेकर मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर फावड़े से कूड़ा फेंका और कचरे को जमीन पर फेंक दिया. इसके तुरंत बाद महिला पुलिसर्किमयों ने उन्हें वहां से हटा दिया. मालीवाल को हिरासत में लिया गया और संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया.
मालीवाल के अनुसार, कुछ घंटों बाद उन्हें रिहा कर दिया गया और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

रिहाई के बाद मालीवाल ने संवाददाताओं से कहा, “पिछले दस वर्षों से अरविंद केजरीवाल ने सुनिश्चित किया है कि दिल्ली एक विशाल कूड़ाघर बन जाए. सड़कें टूटी हुई हैं, नाले का पानी उपर से बह रहा है और हर जगह कूड़ा जमा हो रहा है. महिलाएं और बच्चे अस्वच्छ परिस्थितियों में रहने को मजबूर हैं और फिर भी सरकार कुछ नहीं करती.” इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह और अन्य लोग विकासपुरी से कूड़ा इकट्ठा करते दिख रहे हैं.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”विकासपुरी में वर्षों से सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. लोग बहुत गुस्से में हैं. वे यह सारा कूड़ा इकट्ठा करके केजरीवाल के घर पर फेंकने जा रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”पूरी दिल्ली की हालत खराब हो गई है. दिल्ली वाले रोज जो गंदगी और बदबू झेलते हैं, आज वही केजरीवाल जी को झेलना पड़ेगा… जनता आ रही है, केजरीवाल जी, डरो मत.” घटना के मद्देनजर केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई.

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button