महाराष्ट्र के बीड में पुलिसर्किमयों की ‘नेम प्लेट’ पर नहीं होगा उपनाम


छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के बीड जिले में जाति आधारित भेदभाव को खत्म करने के प्रयास में पुलिसकर्मी अब बिना उपनाम वाली ‘नेम प्लेट’ लगाएंगे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के इस जिले में स्थित विभिन्न थानों और विभाग के अन्य कार्यालयों में इस तरह की लगभग 100 ‘नेम प्लेट’ वितरित की गई हैं।
इससे पहले, जनवरी में बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने जातिगत पूर्वाग्रह को रोकने के उद्देश्य से अधिकारियों को एक-दूसरे को उनके उपनाम के बजाय पहले नाम से संबोधित करने का निर्देश दिया था। अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने सुरक्षार्किमयों के कार्यालयों में टेबल पर प्रर्दिशत करने के लिए ‘नेमप्लेट’ वितरित की हैं, जिन पर उनके उपनाम का उल्लेख नहीं है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पुलिसर्किमयों की वर्दी पर लगाने के लिए व्यक्तिगत रूप से छोटी ‘नेमप्लेट’ बनवानी होंगी जिन पर उनके उपनाम नहीं होंगे। पिछले वर्ष दिसंबर में मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद कंवत को बीड के पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया था।