‘सच्चे राजनेता’ मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये ‘भारत के दुश्मनों’ के लिए लक्ष्मण रेखा तय की: भाजपा

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उन्होंने अपने संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को पूरी दुनिया के सामने बड़ी स्पष्टता और दृढ़ता के साथ पेश किया तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के उदाहरण के जरिये ‘भारत के दुश्मनों’ के लिए एक लक्ष्मण रेखा तय कर दी. भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत होगी तो वह केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुद्दे पर होगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऑपरेशन सिंदूर के उदाहरण के माध्यम से भारत के दुश्मनों के लिए लक्ष्मण रेखा निर्धारित की, जिसमें हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में ‘आतंकवाद की इमारत’ को ध्वस्त कर दिया.” उन्होंने कहा, ”हमारे सशस्त्र बलों ने अपनी ताकत से पाकिस्तान को थर्रा दिया है और आतंकवाद को कतई न सहने की नीति का एक नया मानदंड स्थापित किया है. मोदी जी ने हमारे संकल्प को दोहराया है कि भारत उसी क्षण जवाबी हमला करेगा, जब हमारे दुश्मन कोई गलती करने की हिमाकत करेंगे.” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत होगी, तो यह केवल आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर होगी.
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को पूरी दुनिया के सामने बड़ी स्पष्टता और दृढ़ता के साथ पेश किया.” सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन न केवल भारत की भावनाओं की अभिव्यक्ति था, बल्कि देश की सैन्य, कूटनीतिक और नैतिक ताकत का भी परिचय था.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर भविष्य में पाकिस्तान के साथ कभी बातचीत होगी, तो वह केवल आतंकवाद और पीओके पर होगी.” सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और पराक्रम की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ”पूरे देश को भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है. मैं प्रधानमंत्री को उनके मजबूत नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं.” विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को ”प्रेरणादायक” बताया.
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर: एक वादा पूरा हुआ. ताकत के जरिये शांति; कार्रवाई के जरिये ताकत. जय हिंद, जय भारत.” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में जोर दिया कि ”आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते”.
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा. ऑपरेशन सिंदूर भारत के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है.” भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि जब वैश्विक इतिहास लिखा जाएगा, तो प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र ऐसे वैश्विक नेता के रूप में जाने जाएंगे, जिन्होंने पाकिस्तान के परमाणु झांसे को उजागर किया.
भंडारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”पीओके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा संदेश: अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी, तो यह केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर होगी.” भाजपा के एक अन्य राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में रिकॉर्ड को सीधा कर दिया, क्योंकि उन्होंने एक ”सच्चे राजनेता” की तरह बात की और स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में न तो हिचकिचाएगा और न ही समझौता करेगा.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि उसे आतंकवाद छोड़ देना चाहिए या विनाश को गले लगा लेना चाहिए. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक असाधारण संदेश देकर देश को प्रेरित किया, निर्णायक नेतृत्व का प्रदर्शन किया और हर भारतीय की भावनाओं को बरकरार रखा.
भाजपा की प्रमुख सहयोगी जद (यू) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन 21वीं सदी के भारत की दहाड़ है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने प्रधानमंत्री की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने ”यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान अपने तौर-तरीके नहीं बदलेगा तो हम उसे सही रास्ते पर ले जाएंगे”.
जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ”प्रधानमंत्री के संबोधन में 21वीं सदी के भारत की दहाड़ सुनी जा सकती है. उन्होंने यह कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि सिंधु जल संधि को स्थगित रखने सहित पाकिस्तान के खिलाफ सभी उपाय जारी रहेंगे.” महाराष्ट्र में भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत-पाकिस्तान संघर्ष संबंधी टिप्पणी को अनावश्यक महत्व नहीं दिया जाना चाहिए और इसके बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.