राजस्थान: मंत्री की ‘‘अनुचित’’ टिप्पणी पर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही दो बार स्थगित


जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत की ‘‘अनुचित’’ टिप्पणी पर शुक्रवार को विधानसभा में हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था।’’
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर आपत्ति जताई और मंत्री से माफी मांगने एवं शब्द को कार्यवाही से हटाने की मांग की। इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और वे आसन के सामने आ गए।
इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, ‘‘दादी सम्मानित शब्द है।’’
कांग्रेस के विधायक आसन की ओर बढ़ने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष से अपराह्न 11 बजकर 36 मिनट पर कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी जारी रही जिसके बाद कार्यवाही को फिर से दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।