BasnaBreaking NewsLocal News

समर्पित संस्था द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

समर्पित संस्था द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बसना। समर्पित संस्था द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज जिला. महासमुंद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बसना में किया गया।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंक उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं उनके हितार्थवित्तीय योजनाओं के प्रतिजागरुक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में प्रचार्य प्रकाश कुमार कैवर्त उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रकाश कुमार कैवर्त ने कहा कि वित्तीयसाक्षरता के माध्यम से जमाकर्ता अपनी जमापूंजी का बेहतर उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ व सुरक्षित कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजव॑ बैंक ने उपभोक्ताओं के हिताथ अनेक योजनायें बनायी है आवश्यकता उसे समझकर उसका लाभ उठाने की है।

उन्होनें कहा कि आपलोग इस कार्यशाला में प्राप्त होने वाले वित्तीय ज्ञानको यदि अपने परिवार व समाज में पहुंचाने का कार्य करेंगे तो निश्चित ही हम अपने वित्तीय साक्षरता अभियान में सफल होंगें।

कार्यशाला को संबोधित करते हुये हितेष मिश्रा ने कहा कि उपभोक्ताओं को बैंकों की विविध सुविधाओं का लाभ उठाकर अपनी वित्तीय व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना चाहिये। कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुये समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से जुडे उपभोक्ताओं के सामने आने वाली विभिन्‍न परेशानियों को देखते हुये उन्हें जागरुक करने के लिये जमाकर्ता शिक्षा और जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की है।

उन्होंने बताया कि जमाकता अपने अधिकार और वित्तीय शिक्षा के प्रति अज्ञानता के कारण ही लगातार चिटफंडकंपनी,  ऑनलाइन शॉपिंग, दूरभाष में एटी.एम. की जानकारी आदि माध्यमों से ठगी का शिकार हो रहा है। इन सभी को ध्यान में रखते हुये कार्यशाला के माध्यम से बैंक उपभोक्ताओं को जागरुक बनाया जा रहा है।

इस कार्यशाला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बसना के विभिन्न क्षेत्रों की छात्र व छात्राए शामिल किया गया कि वित्तीय शिक्षा का प्रसार जमीनी स्तर पर हो सके।

कार्यशाल्रा में उपस्थित मास्टर ट्रेनर हितेष मिश्रा व विष्णु राव जावलकर ने बैंक खाता खुलवाने, उसका संचालन, बचत योजना, वित का प्रबंधन,  के.वायसी. प्रक्रिया,  बैंक ऋण,  ऋण संबंधित उपभोक्ताओं के अधिकार,  जमाकतताओं के अधिकार, बैंकिग लोकपाल, चिटफंडकंपनियों, नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आदि की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी।

इस कार्यशाला को सफल बनाने में संस्था के परियोजना संचालक नाजनीन अली, निमेष साहू, सुरेन्द्र साहु, ज्योति सिंह, सरमुन खान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

उक्त जानकारी संस्था के समन्वयक पी. एलखैर

वार ने दी।

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button