त्रिपुरा में बीएसएफ ने बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया


अगरतला: त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बांग्लादेशी तस्कर को उस समय मार गिराया, जब अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर से तस्करों के एक समूह ने बल के जवानों पर हमला किया। बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ ने कहा कि तस्करों के हमले में उसका एक जवान भी घायल हो गया। शुक्रवार देर शाम कलमचौरा पुलिस थाने के अंतर्गत पुटिया में 20 से 25 बांग्लादेशी बदमाशों का एक समूह भारतीय क्षेत्र में घुस आया और अपने कई भारतीय सहयोगियों से मिला।
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि जब उसके जवानों ने तस्करों को चुनौती दी, तो तस्करों ने सीमा प्रहरियों पर हमला कर दिया, जिससे एक जवान घायल हो गया। बयान में कहा गया, ‘‘जब तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर फिर से हमला किया और उनके हथियार छीनने की कोशिश की, तो एक जवान ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई। इस जवाबी कार्रवाई में तस्कर की मौत हो गई।’’