Breaking NewsChhattisgarhLocal NewsSaraipali

नगर पालिका सरायपाली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों ने आज लिया शपथ

नगर पालिका परिषद सरायपाली के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

 

सरायपाली :- आज दिनांक 07.03.2025 को नगर पालिका परिषद सरायपाली के तत्वधान में नगर पालिका सरायपाली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कार्यालय नगर पालिका परिसर सरायपाली में किया गया।

 

उक्त शपथ ग्रहण समारोह में आदरणीय सांसद महादेया श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी, श्रीमती मोंगरा किशन पटेल जी जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुन्द, श्रीमती लक्ष्मी पटेल जी जनपद अध्यक्ष सरायपाली, श्री छत्तर सिंह नायक जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री हरिदास भारद्वाज जी पूर्व विधायक, श्री संजय शर्मा जी जिला महामंत्री भाजपा, श्री अवधेश जैन जी, श्री विपिन उबोवेजा जी जिला उपाध्यक्ष, श्री कामता पटेल जी प्रदेश मंत्री भाजपा, श्री बिहारीलाल अग्रवाल जी वरिष्ट सदस्य भाजपा, श्री चन्द्रकुमार पटेल जी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सरायपाली, प्राधिकृत अधिकारी श्री आशीष कर्मा डिप्टी कलेक्टर महासमुन्द, सुश्री मनिषा देवांगन तहसीलदार सरायपाली, श्रीमती ललिता मेहर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली, श्रीमती सरस्वती चन्द्रकुमार पटेल जी नव निर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरायपाली एवं नव निर्वाचित पार्षदगण श्री खीरचंद बारी पार्षद वार्ड क्रं. 01, श्री नितेश प्रधान पार्षद वार्ड क्र. 02, श्री विकास कुमार सिंह पार्षद वार्ड क्रं. 03, श्री बंशीगोपाल चंद्रा पार्षद वार्ड क्रं. 04, श्री रोहित प्रधान पार्षद वार्ड क्रं. 05, श्री रमीज रजा खान पार्षद वार्ड क्रं. 06, श्रीमती सविता जायसवाल पार्षद वार्ड क्रं. 07, श्री युवराज गोस्वामी पार्षद वार्ड क्र. 08, श्री हेमन्त प्रधान पार्षद वार्ड क्रं. 09, श्रीमती दिव्या आशीष सेन पार्षद वार्ड क्रं. 10, श्रीमती बलजीत बिट्टु सलूजा पार्षद वार्ड क्रं. 11, श्रीमती चारूलता अजय सिंह पार्षद वार्ड क्रं. 12, श्री गंगाराम पटेल पार्षद वार्ड क्रं. 13, श्री चन्द्रमणी भोई पार्षद वार्ड क्रं. 14, श्रीमती मेमबाई चौहान पार्षद वार्ड क्रं. 15 एवं नगर से आये गणमान्य अतिथिगण एवं अन्य विभाग से उपस्थित अधिकारी कर्मचारीगण, सम्मानीय पत्रकारगण एवं नागरिकगण गरिमामयी उपस्थिति रही।

उक्त शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन छत्तीसगढी राज्य गीत के साथ प्रारंभ करते हुए नगर पालिका परिषद सरायपाली के जनप्रतिनिधियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया है। उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्री शैलेन्द्र नायक, व्याख्याता केना सरायपाली द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के अंत में श्री दिनेश यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद सरायपाली द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष तथा नव निर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया गया एवं उक्त शपथ ग्रहण समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button