खूंखार नक्सली के ठिकाने ‘केजीएच हिल्स’ को ध्वस्त करने वाले कोबरा ग्राउंड कमांडर ने गंवाया पैर


नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि 31 मार्च 2026 तक देश के सभी हिस्सों से माओवाद को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा। नतीजा, इस अभियान में सीआरपीएफ व इसकी विशेष विंग, ‘कोबरा’, जिसे जंगल वॉरफेयर में खासी महारत हासिल है, सहित कई दूसरे केंद्रीय एवं राज्यों के सुरक्षा बल लगे हुए हैं। पिछले कई दिनों से सीआरपीएफ कोबरा के जवान, टॉप नक्सली ‘हिडमा’ के ठिकाने ‘केजीएच हिल्स’ को ध्वस्त करने में लगे हैं। नक्सलियों ने ‘केजीएच हिल्स’ के चप्पे-चप्पे पर ‘आईईडी’ दबा रखी हैं।
रविवार को कोबरा 204 बटालियन के जांबाज ग्राउंड कमांडर (सहायक कमांडेंट) सागर बोराडे, आईईडी विस्फोट में घायल एक जवान को बाहर निकाल रहे थे, तभी वहां एक दूसरा आईईडी ब्लास्ट हो गया। उसमें जांबाज ग्राउंड कमांडर, सागर बोराडे बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। उनका एक पैर शरीर से अलग हो चुका है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।