ChhattisgarhHealth News
Trending

कल रायपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं हिप, घुटना प्रत्यारोपण विषेज्ञ डॉक्टर 27 अप्रैल को श्री साई मेडिकोज  सरायपाली में उपस्थित रहेंगे !

कल रायपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं हिप, घुटना प्रत्यारोपण विषेज्ञ डॉक्टर 27 अप्रैल श्री साई मेडिकोज  सरायपाली में उपस्थित रहेंगे !

 

हड्डी रोग के लिए

 

रायपुर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रयंक हिशीकर MBBS, MS (Ortho) घुटनों व कुल्हे के जोड़ का दर्द, पैर का छोटा होना, उठने-बैठने एवं चलने फिरने में ताकलिक होना, बुटनों में आवाज आना व सूजन, सुबह जोड़ों में अकडन, पैरों को मोड़ने में दिक्कत आदि का उपचार रोग के उपचार हेतु आज को   श्री साई मेडिकोज  सरायपाली में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे !

 

हिप एवं घुटना प्रत्यारोपण हेतु

 

रायपुर के प्रसिद्ध हिप एवं घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. सुशील शर्मा Mch (Ortho) घुटनों व कुल्हे के जोड़ का दर्द, पैर का छोटा होना, उठने-बैठने एवं चलने फिरने में तकलिफ होना, घुटनों में आवाज आना व सूजन, सुबह जोड़ों में अकडन, पैरों को मोड़ने में दिक्कत आदि के उपचार रोग के उपचार हेतु कल 27 अप्रैल को   श्री साई मेडिकोज  सरायपाली में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे !

उक्त दिन अग्रिम पंजीयन कराने हेतु मोब नंबर 9644444999 पर संपर्क कर सकते है।

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button