Breaking News
कोहली और पडीक्कल के अर्धशतक, आरसीबी ने बनाए चार विकेट पर 205 रन


बेंगलुरु. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 205 रन बनाए.
कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े जबकि पडीक्कल ने 27 गेंद खेलते हुए चार चौके और तीन छक्के जमाए.
आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट ने 26 रन, टिम डेविड ने 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने दो जबकि जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसारंगा ने एक एक विकेट झटके.