राजकीय सम्मान के साथ हुआ मनोज कुमार का अंतिम संस्कार,


मुंबई: हिंदी सिनेमा के मशहूर दिग्गज एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टिंग के अलावा, वह एक फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, गीतकार और संपादक भी थे. वह 2-3 हफ्ते से बीमार से चल रहे. कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है. मनोज का दाह संस्कार विले पार्ले के नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस श्मशान घाट में सुबह 11.30 बजे होगा. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. जिसके लिए एम्बुलेंस भी फूलों से सज चुकी है.
बता दें कि मनोज कुमार (Manoj Kumar) का पार्थिव शरीर मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से उनके घर पर ले जाया गया है. यहां कई लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए हैं. उनको साल 1992 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित गया था, यही कारण है कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं.
इससे पहले मनोज कुमार (Manoj Kumar) अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए कुणाल ने मीडिया को बताया, “हम 9 बजे अस्पताल से निकलेंगे. 10 बजे हम यहां अपने घर आएंगे. और 11 बजे हम दाह संस्कार के लिए पवन हंस जाएंगे.”