Breaking News

पापुआ न्यू गिनी में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.9 तीव्रता

पापुआ न्यू गिनी: यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, 6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद पापुआ न्यू गिनी में सुनामी की चेतावनी रद्द कर दी गई है. शनिवार की सुबह स्थानीय समयानुसार, पापुआ न्यू गिनी में भूकंप तेज आया, जो 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में था.

इसका केंद्र न्यू ब्रिटेन आइलैंड पर किम्बे शहर से 194 किलोमीटर (120 मील) पूर्व में था. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बाद में भूकंप के तुरंत बाद जारी किए गए अलर्ट को वापस ले लिया, जिसमें पापुआ न्यू गिनी तटरेखा के कुछ हिस्सों में 1 से 3 मीटर की लहरों की चेतावनी दी गई थी.

इसके अलावा सोलोमन आइलैंड के लिए 0.3 मीटर की छोटी लहरों के बारे में जारी की गई चेतावनी को भी वापस ले लिया गया. नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

आइलैंड पर पांच लाख से ज्यादा लोग

न्यू ब्रिटेन आइलैंड पर 500,000 से ज़्यादा लोग रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि देश में सुनामी का कोई खतरा नहीं है, जो पापुआ न्यू गिनी का सबसे करीबी पड़ोसी है. न्यूजीलैंड के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई. पापुआ न्यू गिनी प्रशांत महासागर के चारों ओर भूकंपीय दोषों के चाप, प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जहां दुनिया के अधिकांश भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधि होती हैं.

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके

इससे पहले पिछले महीने इंडोनेशिया के करीब पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.7 थी, जिसे उत्तरी पापुआ न्यू गिनी के दूरदराज इलाके में महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र 65 किमी (40 मील) की गहराई पर था.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र अंबुंती की छोटी बस्ती से 32 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा है कि भूकंप से ऑस्ट्रेलिया में सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

क्यों आता है भूकंप?

धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूम रही हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button