पाकिस्तान सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला में गोलाबारी की

श्रीनगर/पलवल. पाकिस्तानी सैनिकों ने बृहस्पतिवार देर शाम जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलाबारी की, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बारामूला के बोनियार सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर को पाकिस्तान ने निशाना बनाया लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पाकिस्तान की सेनो ने बुधवार रात जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टरों के पास नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकाने पर हमला करने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी शुरू कर दी थी. इस गोलीबारी के बाद करनाह क्षेत्र में बुधवार को अधिकतर नागरिक आबादी सुरक्षित क्षेत्रों में चली गई थी.
कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए सैनिक का हरियाणा में हुआ अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी में शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा (32) का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को हरियाणा के पलवल जिले में उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया. पार्थिव शरीर के सड़क मार्ग से नंगला मोहम्मदपुर गुलावद गांव पहुंचते ही धरती के सपूत की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे देशभक्ति नारे गूंज उठे. दया चंद ने अपने बेटे की चिता को मुखाग्नि दी.
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, राज्य के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर और राज्य के खेल मंत्री गौरव गौतम सहित अन्य लोगों ने सैनिक को पुष्पांजलि अर्पित की. पलवल के उपायुक्त (डीसी) हरीश कुमार वशिष्ठ ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. दिनेश के पिता शोक संतप्त दया चंद ने पत्रकारों से कहा, ”दिनेश 2014 में भर्ती हुआ था और मेरे पांच बेटों में सबसे बड़ा था. मेरे दो बेटे सेना में अग्निवीर हैं.” देश के लिए लांस नायक की सेवा पर गर्व जताते हुए उन्होंने कहा कि दिनेश का बेटा सेना में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहता है.
लांस नायक अपने माता-पिता और भाइयों के अलावा, अपनी गर्भवती पत्नी सीमा , अपने बेटे दर्शन (5) और बेटी काव्या (7) को अपने पीछे छोड़ गए हैं. लांस नायक की पत्नी सीमा पेशे से अधिवक्ता हैं. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हमला कर आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया.
इसके एक दिन बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की. मंत्रालय ने कहा, ”पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोग मारे गए.” ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी कर्मी 5 एफडी रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार के बलिदान को सलाम करते हैं.”