तोरेसिंहा में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

तोरेसिंहा में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
सरायपाली। एकीकृत महिला एवं बाल विकास सेक्टर तोरेसिंहा मैं पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सरला कोसरिया प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला आयोग की सदस्य, श्रीमती कुमारी भास्कर जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सुनीता कुमार सरपंच तोरेसिंहा, श्रीमान उद्धव नंद जनपद सदस्य मत्स्य विभाग, लोकनाथ बारी गैस एजेंसी, आकाश प्रधान शाला विकास समिति अध्यक्ष, सचिन माखनलाल चौधरी, वी लक्ष्मण चौधरी उपस्थित रहे।
परियोजना अधिकारी GR नारंग के मार्गदर्शन से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सेक्टर सुपरवाइजर स्वरूपा भोई, सुपरवाइजर चंद्रिका कुमार व सुपरवाइजर रेखा खमारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शब्यानाग, पुष्पा प्रधान, श्रीमती सुमति बेहरा, सरिता विशाल, सुभाषिनी भोई, व समस्त तोरेसिंहा सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसके अंतर्गत पोषण पखवाड़ा बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया।
श्रीमती सरला कोसरिया व श्रीमती कुमारी भास्कर द्वारा पोषण के संबंध में गर्भवती माता, शिशूवती माता को विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में गोद भराई व अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया।