Breaking News

बेंगलुरु ‘रोड रेज’ मामला: कॉल सेंटर कर्मी पर हमले के आरोपी वायुसेना अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बेंगलुरु: बेंगलुरु में ‘रोड रेज’ की घटना में वायुसेना अधिकारी की शिकायत पर गिरफ्तार किए गए कॉल सेंटर कर्मचारी की शिकायत पर 40 वर्षीय वायुसेना अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले अधिकारी की शिकायत पर कॉल सेंटर कर्मी को गिरफ्तार किया गया था जिसके जवाब में उसने अधिकारी के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। भारतीय वायुसेना के ंिवग कमांडर शिलादित्य बोस ने अपने द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह बेंगलुरु में बाइक से उनका पीछा करने वाले कन्नड़ भाषी व्यक्तियों के एक समूह ने उन पर हमला किया और गाली गलौज की। पुलिस ने इसे ‘रोड रेज’ का मामला बताते हुए विकास कुमार को गिरफ्तार किया, जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी के कॉल सेंटर में ‘टीम हेड’ के रूप में काम करता है।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया और कुछ कथित वीडियो में भारतीय वायुसेना अधिकारी आरोपी से मारपीट करते दिख रहे हैं, जिससे देखने के लिए कई लोग वहां जमा हो गए। वीडियो में अधिकारी कुमार के साथ बहस करते और सार्वजनिक रूप से उसकी पिटाई करते हुए दिख रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी उन्हें रोकने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।

घटना उस समय हुई जब अधिकारी अपनी पत्नी के साथ हवाई अड्डे जा रहे थे, जो एक भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अधिकारी भी हैं। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) देवराज डी. ने कहा कि विकास कुमार द्वारा दी गई जवाबी शिकायत के आधार पर शिलादित्य बोस के खिलाफ बयप्पनहल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। विकास कुमार ने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने उनके साथ मारपीट भी की।

एक वीडियो बयान में कुमार की मां ज्योति ने अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की और पूछा कि क्या पूरी तरह से उनके बेटे पर दोष डालना गलत नहीं है? उन्होंने कहा कि एक कमांडर, एक आईएएफ अधिकारी होने के नाते, उन्होंने उनके बेटे की पिटाई की और उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमने अधिकारी के खिलाफ शिकायत की होती तो यह एक बड़ा मुद्दा बन जाता। लेकिन हमने शुरू में पुलिस में शिकायत नहीं की और यह सोचकर लौट आए कि चलो…यह एक छोटा सा मुद्दा है। लेकिन अब उन्होंने (अधिकारी और उनकी पत्नी ने) इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया है और मेरे बेटे को परेशान कर रहे हैं। मैं अपने बेटे के लिए न्याय चाहती हूं।’’

पुलिस ने बताया कि अधिकारी की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बयप्पनहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया और फिर कुमार को गिरफ्तार किया गया।

डीसीपी ने कहा, ‘‘उनके बीच कहासुनी हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया। सोमवार को सुबह करीब छह बजे वायुसेना अधिकारी अपने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) क्वार्टर से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे। उनकी पत्नी गाड़ी चला रही थीं और वह उनके बगल में बैठे थे।’’ उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज और राहगीरों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के विश्लेषण से पता चला है कि दोनों पक्ष संघर्ष से बच सकते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब वे थाने आए तो उनके शरीर पर लगी चोट के कारण खून बह रहा था, इसलिए थाना प्रभारी (एसएचओ) ने उन्हें पहले प्राथमिक उपचार लेने और फिर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वापस आने की सलाह दी थी। चूंकि उन्हें देर हो रही थी, इसलिए वे हवाई अड्डा के लिए निकल गए। जब वह सोशल मीडिया पर ‘लाइव’ हुए, तो हमें इसका पता चला।

फिर हमने मधुमिता के विवरण का पता लगाया और डीआरडीओ क्वार्टर से संपर्क किया। वह थाने आईं और शिकायत दर्ज कराई। हमने गंभीर चोट से संबंधित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।’’ पूछताछ के दौरान विकास कुमार ने दावा किया कि घटना के वक्त वह वहां से गुजर रहा था तभी महिला ने कथित तौर पर एक टिप्पणी की। इस पर उसने पूछा, ‘‘आप किस बारे में बात कर रहे हैं?’’ इसके बाद, उसने भारतीय वायुसेना अधिकारी के पास जाकर पूछा, ‘‘मैडम क्या कह रही हैं?’’ डीसीपी ने कहा, ‘‘हमारे पास बहुत सारे वीडियो सबूत हैं और हम जांच कर रहे हैं।’’

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button