श्रीनगर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सरायपाली। श्रीनगर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्श ,व्यापारी महासंघ सराईपाली,विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आतंकियों का पुतला दहन कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया स्थानीय हिंदू समाज ने उक्त कृत्य के विरोध में अटंकवादियों एवं जिहादी मानसिकता के ख़िलाफ़ जम कर नारे बाज़ी किया कार्यक्रम में चेंबर के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ,भोज अग्रवाल ,त्रिलोचन पटेल,विपिन उपोवेज़ा ,सुशील जैन,मदन अग्रवाल,उपेन्द्र चौधरी ,विनोद जैन,दिलीप गुप्ता,रिंकु आहूजा,स्वर्ण सिंह सलूजा,प्रकाश पटेल,चंद्रकुमार पटेल,काले शर्मा, सौरभ गोयल आशीष सेन, किशन जयसवाल, पारख,युवराज गोस्वामी,प्रदीप साहू,आशीष दास,राजा बग्गा,मयंक पाणिग्रही,भूपेश सलूजा,अंकुर मित्तल,मुक्कू अग्रवाल,राजकुमार बरसागड़े ,धर्मेंद्र चौधरी ,अंकुर यदु,गुड्डू जायसवाल साथ ही बड़ी संख्या में हिन्दू साथी व्यापारी गण उपस्थित रहे।