Breaking News
‘ग्राम चिकित्सालय’ सीरीज नौ मई से प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी


नयी दिल्ली: अमोल पाराशर और विनय पाठक अभिनीत नई ड्रामा सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ नौ मई से प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाएगी। स्ट्रींिमग मंच प्राइम वीडियो ने सोमवार को यह जानकारी दी। दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्मित और वैभव सुमन एवं श्रेया श्रीवास्तव द्वारा लिखित तथा राहुल पांडेय द्वारा निर्देशित इस सीरीज की कहानी एक शहर के डॉक्टर की है, जो एक छोटे कस्बे के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में काम करने आता है और वहां की जीवनशैली से सामंजस्य बिठाने की कोशिश करता है। सीरीज में आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत ंिसह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह सीरीज ‘द वायरल फीवर (टीवीएफ)’ के बैनर तले बनाई गई है।