Breaking News

जम्मू-कश्मीर: अमेरिका में रहने वाला गुलाम नबी फई भगोड़ा अपराधी घोषित

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले की एक एनआईए अदालत ने अमेरिका में रह रहे ‘लॉबिस्ट’ गुलाम नबी फई को बृहस्पतिवार को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “बडगाम में पुलिस ने बडगाम में एनआईए के विशेष न्यायाधीश के माध्यम से डॉ. गुलाम नबी फई को भगोड़ा अपराधी घोषित कराने में सफलता हासिल की है.” बडगाम में वडवान निवासी फई फिलहाल अमेरिका में है और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) मामले में आरोपी है.

प्रवक्ता ने कहा, “वारंट जारी होने के बावजूद फई लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा, कानूनी प्रक्रिया में बाधा डालता रहा और कानून के तहत जवाबदेही से बचता रहा.” प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसके लगातार असहयोग और जानबूझकर फरार रहने के प्रयासों के मद्देनजर पुलिस ने अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की. इस याचिका पर कार्रवाई करते हुए अदालत ने बुधवार को फई को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया. अदालत ने फई को आदेश दिया है कि वह इस फैसले की तारीख से 30 दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दे.

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button