यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए, 171 घायल

दुबई: यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले एक अहम तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए और 171 अन्य घायल हो गए। ईरान सर्मिथत हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रास ईसा बंदरगाह पर रात में अमेरिकी हवाई हमले के बाद टैंकर ट्रक जलते हुए मलबे में तब्दील हो गए।
यह बंदरगाह ईंधन की आपूर्ति का एक प्रमुख केंद्र है और यही से यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों को ईंधन पहुंचता है। हूती विद्रोहियों ने बताया कि हमले में कम से कम 74 लोग मारे गए और 171 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने अपने समाचार चैनल पर हमले के बाद की घटनाओं का ग्राफिक फुटेज दिखाया, जिसमें बंदरगाह पर लाशें बिखरी हुई थीं और टैंकर ट्रक टूटे हुए थे। उन्होंने हमले की ंिनदा करते हुए इसे ‘पूरी तरह से अनुचित’ करार दिया।
अमेरिकी हवाई हमलों में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की घटना अमेरिका की ओर से विद्रोहियों के खिलाफ हमले तेज किए जाने के संकेत देते हैं। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब ईरान के बढ़ते परमाणु कार्यक्रमों को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच रोम में बातचीत होनी है।
ईरान सर्मिथत हूती चरमपंथियों की ओर से लाल सागर में जहाजों पर हमले किए जाने के बाद अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर हमले शुरू किए थे।