Breaking News

जांबाज सैनिको को सलाम, उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं: कांग्रेस

नयी दिल्ली/बेंगलुरु. कांग्रेस पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमले के लिए बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य को सलाम किया और कहा कि वह सरकार एवं अपने वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चर्चा और सशस्त्र बलों की सराहना की गई. बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए कांग्रेस ने बैठक में यह फैसला भी किया कि उसकी प्रस्तावित ‘संविधान बचाओ रैलियां’ और अन्य कार्यक्रम अगले कुछ दिनों तक स्थगित रहेंगे.

कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से कहा, “भारतीय सशस्त्र बलों पर हम गर्व करते हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुहंतोड़ जवाब दिया है. हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं.” उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सा़फ तौर पर सशस्त्र बलों और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया था.

खरगे ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध भारत की राष्ट्रीय नीति बहुत स्पष्ट और अडिग है. उनके अनुसार, महान भारत देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी स्तर पर एकजुटता की सर्वाधिक जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश के वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”इतिहास गवाह है कि हमारे नायकों ने हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए, देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी शहादत दी है.” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अपने सशस्त्र बलों पर उन्हें बहुत गर्व है और वह उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा ”सरकार जो कदम उठा रही है, उसका हम समर्थन करते हैं और हमें हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है. हम अपने जवानों की राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं.” भारतीय सश्स्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों समेत आतंकियों के छिपने के नौ अड्डों को रात में निशाना बनाया.

निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप शामिल हैं. ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें मुरीदके का मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले-हदीस और मुजफ्फराबाद का शवावाई नाला कैंप शामिल हैं. पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये हमले किए गए. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे.

कर्नाटक कांग्रेस ने महात्मा गांधी का शांति का संदेश साझा किया, फिर हटाया

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने महात्मा गांधी के एक शांति संदेश को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार को साझा किया. हालांकि इसे कुछ देर बाद ही हटा लिया गया. कांग्रेस के इस पोस्ट में लिखा था, ”मानवता का सबसे शक्तिशाली हथियार शांति है – महात्मा गांधी.” जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिए जाने और पाकिस्तान एवं उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले करने की पृष्ठभूमि में यह ‘पोस्ट’ किया गया. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की जान चली गई थी. कुछ देर बाद ही कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने एक अन्य पोस्ट में भारतीय वायु सेना की सराहना की.

कांग्रेस ने कहा, ”दुनिया की सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं में शुमार भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने पहलगाम आतंकवादी हमले का करारा जवाब दिया है. हम सरकार के साथ हैं, हम सुरक्षाबलों के साथ हैं. ” कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने भारतीय सेना की कार्रवाई को ”मुंहतोड़” जवाब करार दिया.

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ” ‘आपरेशन सिंदूर’ पहलगाम आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब है. हम सरकार के साथ हैं, हम सुरक्षाबलों के साथ हैं. जय हिंद.” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई की आलोचना करते हुए कहा कि हर भारतीय भारत की जवाबी कार्रवाई का स्वागत करता है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमें गर्व है और हम भारतीय सैनिकों के साथ खड़े हैं, लेकिन दुर्भाग्य से कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी इस समय शांति की वकालत कर रही है.” उन्होंने कांग्रेस के, हटाये गये पोस्ट को चौंकाने वाला बताया. विजयेंद्र ने कहा, “हमारे भारतीय सैनिकों के इस कदम पर हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है. कांग्रेस पार्टी का रुख बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं कांग्रेस पार्टी से देश की जनता से माफी मांगने की मांग करता हूं.”

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button