Breaking News

पाकिस्तान ने सशस्त्र बलों को भारतीय हमलों का ‘बदला’ लेने के लिए कार्रवाई करने का दिया अधिकार

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने बुधवार को कहा कि देश के सशस्त्र बलों को भारतीय सैन्य हमलों में निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की मौत का बदला लेने के लिए ”अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से” जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुखें और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. एनएससी के एक बयान में चेतावनी दी गई कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद-51 के अनुरूप, पाकिस्तान को भारतीय हमलों में निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की मौत का बदला लेने के लिए, आत्मरक्षा में ”अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से” जवाब देने का अधिकार है.

एनएससी के बयान में कहा गया है, ”पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है.” शरीफ ने घटनाक्रम पर आगे चर्चा करने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई है. अधिकारियों ने कहा, ”बाद में, शरीफ संसद को संबोधित करेंगे और मौजूदा घटनाक्रम के संबंध में लिए गए निर्णय से अवगत कराएंगे.” बयान में कहा गया है कि एनएससी की बैठक में इस हमले को भारत की ”बिना उकसावे वाली” और ”गैरकानूनी” कार्रवाई बताया गया और कहा गया कि एनएससी ”स्पष्ट रूप से इसकी निंदा करती है.” बयान में इसे पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का घोर उल्लंघन करार दिया गया, ”जो स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध की कार्रवाई है.”

बयान में कहा गया है, ”भारतीय सेना द्वारा निर्दोष महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाना एक जघन्य अपराध है, जो मानव व्यवहार के सभी मानदंडों और अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रावधानों का उल्लंघन है.” इसमें कहा गया है कि एनएससी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत की ”बिना उकसावे वाली कार्रवाई की गंभीरता पर ध्यान देने तथा अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों के उसके घोर उल्लंघन के लिए उसे (भारत को) जवाबदेह ठहराने का आ”ान किया.” बयान कहा गया है कि ”काल्पनिक आतंकवादी शिविरों की मौजूदगी की आड़ में” भारतीय हमले में जानबूझकर नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जिसके परिणामस्वरूप निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई और मस्जिदों सहित बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.

एनएससी के बयान में दावा किया गया कि भारत के हमलों से खाड़ी देशों की एयरलाइन को भी गंभीर खतरा पैदा हुआ, जिससे विमान में सवार हजारों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई. साथ ही दावा किया गया कि इसके अलावा, नीलम-झेलम पनबिजली परियोजना को भी अंतरराष्ट्रीय समझौतों का उल्लंघन करते हुए जानबूझकर निशाना बनाया गया.

एनएससी के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में आतंकवादी ठिकानों के भारतीय आरोपों को पुरजोर तरीके से खारिज किया है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने 22 अप्रैल के हमले के संबंध में विश्वसनीय, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के लिए प्रस्ताव दिया था, जिसे ”दुर्भाग्य से स्वीकार नहीं किया गया.” इससे पहले दिन में, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से कहा कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 46 घायल हुए हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया, पलटवार की बात कही
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार तड़के आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘करारा जवाब’ देने का पूरा अधिकार है.

सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब और पीओके के शहरों पर मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है और 46 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, ह्लभारत ने बीती रात छह स्थान पर हमला किया…पाकिस्तान ने 26 लोगों को खो दिया और 46 लोग घायल हुए हैं.ह्व भारतीय सेना ने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था.

पाकिस्तान, भारत के साथ तनाव ‘खत्म’ करने के लिए तैयार है: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि अगर नयी दिल्ली नरम रुख अपनाता है तो पाकिस्तान, भारत के साथ तनाव ‘खत्म’ करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह बयान आया है.

‘ब्लूमबर्ग टेलीविजन’ ने आसिफ के हवाले से खबर में बताया कि पाकिस्तान केवल तभी जवाब देगा जब उस पर हमला होगा.
उन्होंने कहा, ”हम पिछले एक पखवाड़े से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे. लेकिन अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे. अगर भारत नरम रुख अपनाता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म करेंगे.” बातचीत की संभावना को लेकर मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी संभावित बातचीत के बारे में जानकारी नहीं है.

भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान ने भारतीय प्रभारी को तलब किया
पाकिस्तान ने बुधवार को यहां भारतीय दूतावास के प्रभारी को तलब किया और भारतीय हमलों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया. विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ”पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई स्थानों पर बिना उकसावे के भारतीय हमलों पर पाकिस्तान का कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय प्रभारी को आज विदेश मंत्रालय में तलब किया गया.” इसमें कहा गया कि इन हमलों के परिणामस्वरूप महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

भारतीय प्रभारी को तलब किए जाने पर विदेश मंत्रालय ने कहा, ”यह बताया गया कि भारत की आक्रामक कार्रवाई पाकिस्तान की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन है. इस तरह की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतर-राज्यीय संबंधों को नियंत्रित करने वाले स्थापित मानदंडों का उल्लंघन है.” पाकिस्तान ने ”भारत के शत्रुतापूर्ण आचरण के लिए निराधार औचित्य” को भी दृढ.ता से खारिज कर दिया.

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button