मस्क की स्टारलिंक को दूरसंचार विभाग से मिला आशय पत्र, भारत में उपग्रह संचार सेवाओं का रास्ता खुला

नयी दिल्ली. अमेरिका के अरबपति उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने दूरसंचार विभाग से मंजूरी मिलने के बाद भारत में उपग्रह संचार सेवाएं मुहैया कराने की ओर एक और कदम बढ़ाया है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि स्टारलिंक को उपग्रह संचार सेवाओं के लिए आशय पत्र जारी कर दिया गया है. हालांकि, परिचालन शुरू करने से पहले उसे अभी लाइसेंस हासिल करना होगा.
स्टारलिंक एक उपग्रह इंटरनेट सेवा प्रदाता है. एयरोस्पेस विनिर्माता एवं अंतरिक्ष परिवहन कंपनी स्पेसएक्स द्वारा 2002 में इसकी स्थापना की गई थी. यह उपग्रह प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर दुनिया भर में उच्च-गति, कम-बाधा वाली ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदान करती है. कंपनी ने भारत में अपने ग्राहकों तक स्टारलिंक का उच्च गति वाला इंटरनेट पहुंचाने के लिए शीर्ष दो दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के साथ समझौता किया है.
पारंपरिक उपग्रह सेवाओं के उलट स्टारलिंक पृथ्वी की सतह के अपेक्षाकृत सबसे करीब निम्न पृथ्वी कक्षा या एलईओ उपग्रहों (पृथ्वी से 550 किलोमीटर ऊपर) का इस्तेमाल करती हैं. पारंपरिक उपग्रह सेवाएं आमतौर पर भूस्थिर उपग्रह पर निर्भर करती हैं. एलईओ उपग्रहों की संख्या अभी 7,000 है जो बढ़कर 40,000 से अधिक हो जाएगी.
स्टारलिंक का उपग्रह इंटरनेट स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है. यह अत्यधिक ठंड, गर्मी, ओलावृष्टि, भारी बारिश और यहां तक ??कि आंधी के समय एवं दूरदराज इलाकों में बिना किसी बाधा के सेवाएं मुहैया कराने में भी सक्षम है. यह खासतौर पर ग्रामीण और उन इलाकों के लिए उपयुक्त है, जहां फाइबर या केबल जैसे पारंपरिक इंटरनेट माध्यम नहीं पहुंच पाए हैं.
स्टारलिंक उपग्रह ‘आसमान से ब्रॉडबैंड’ पहुंचाने के लिए जमीनी स्टेशन और उपयोगकर्ता र्टिमनल के साथ सामंजस्य स्थापित करते हैं. उपयोगकर्ता स्टारलिंक डिश, वाईफाई राउटर/बिजली आपूर्ति, केबल और बेस के जरिये इसकी सेवाएं ले सकते हैं. डाउनलोड की गति आमतौर पर 50 से 150 एमबीपीएस के बीच होती है, कभी-कभी यह 200 एमबीपीएस तक भी पहुंच जाती है. अधिकतर उपयोगकर्ता 100 एमबीपीएस से अधिक की गति का अनुभव करते हैं. स्टारलिंक तेजी से विस्तार कर रही है. अभी उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया, दक्षिण अमेरिका तथा अफ्रीका के कुछ हिस्सों सहित कई क्षेत्रों में यह सेवाएं मुहैया करा रही है.
प्राकृतिक आपदाओं और संघर्षों के दौरान यह अक्सर महत्वपूर्ण साबित हुआ है. यूक्रेन और उसकी सेना को स्टारलिंक द्वारा प्रदान की जाने वाली रणनीतिक इंटरनेट सेवाएं इसका एक उदाहरण है. स्पेसएक्स ने 2024 में तूफान हेलेन और मिल्टन से प्रभावित क्षेत्रों के लिए अपनी स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सेवाएं मुफ्त में मुहैया कराई थी. स्टारलिंक की सेवाएं आज 100 से अधिक देशों में फैली हुई हैं. अब कंपनी की नजर भारत के आकर्षक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा बाजार पर है.
फिक्की-ईवाई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था 2022 के 8.4 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2033 तक 44 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.
भारतीय उपग्रह संचार बाजार में स्टारलिंक:- प्रमुख घटनाक्रम नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) भारत में स्टारलिंक की यात्रा का घटनाक्रम इस प्रकार है.
26 नवंबर, 2021: दूरसंचार विभाग ने एलन मस्क की स्टारलिंक को सैटेलाइट (उपग्रह आधारित) इंटरनेट सेवाओं के लिए पूर्व-बुकिंग बंद करने को कहा. दूरसंचार विभाग ने कहा कि कंपनी ‘लाइसेंसधारी नहीं है.’ 27 सितंबर, 2024: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने देश में कॉल, मैसेज, ब्रॉडबैंड और अन्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उपग्रह कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटित करने की पद्धति और कीमत का पता लगाने के लिए उद्योग-व्यापी परामर्श शुरू किया.
चार अक्टूबर, 2024: दूरसंचार कंपनी जियो ने ट्राई प्रमुख को पत्र लिखा; सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन पर संशोधित दस्तावेज की मांग करते हुए कहा कि जो दस्तावेज प्रसारित किया गया है, उसमें उपग्रह और स्थलीय सेवाओं के बीच समान अवसर की अनदेखी की गई है.
15 अक्टूबर, 2024: इंडिया मोबाइल कॉन्फ्रेंस (आईएमसी) में सुनील भारती मित्तल ने सैटकॉम (उपग्रह आधारित दूरसंचार) स्पेक्ट्रम में रुचि रखने वाली कंपनियों के लिए बोली लगाने के मार्ग की वकालत करके कई लोगों को चौंका दिया.
15 अक्टूबर, 2024: आईएमसी में दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सैटकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी की दूरसंचार कंपनियों की मांग को खारिज करते हुए कहा कि सैटकॉम के लिए रेडियो तरंगों का आवंटन प्रशासनिक रूप से किया जाएगा, लेकिन बिना लागत के नहीं.
16 अक्टूबर, 2024: एलन मस्क ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी का विरोध करने के लिए मंत्री सिंधिया को धन्यवाद दिया; कहा कि वह भारतीयों की सेवा करने के लिए उत्सुक हैं.
आठ नवंबर, 2024: बाजार प्रतिद्वंद्वी जियो, भारती एयरटेल ने ट्राई ओपन हाउस में छह घंटे की लंबी चर्चा के दौरान उपग्रह कंपनियों से मुकाबला करने के लिए एक साथ मिलकर काम किया.
11 मार्च, 2025: भारती एयरटेल ने आश्चर्यजनक रूप से एलन मस्क के नेतृत्व वाली स्पेसएक्स के साथ एक समझौते की घोषणा की. इसके तहत वह भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक के तहत अमेरिकी कंपनी की हाई-स्पीड (उच्च गति वाली) इंटरनेट सेवाएं प्रदान करेगी.
12 मार्च, 2025: उद्योगपति मुकेश अंबानी की ‘जियो प्लेटफॉर्म्स’ ने भी यही किया. कंपनी ने कहा कि उसने स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं को भारत में लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ एक समझौता किया है.
19 मार्च, 2025: वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वह स्टारलिंक सहित विभिन्न सैटकॉम प्रदाताओं के साथ खोजपूर्ण बातचीत कर रही है.
पांच मई, 2025: सरकार ने सैटकॉम सेवाओं के कानूनी अवरोधन को अनिवार्य कर दिया, देश के बाहर डेटा रूटिंग पर रोक लगा दी.
सात मई, 2025: दूरसंचार विभाग ने सैटकॉम सेवाओं के लिए स्टारलिंक को आशय पत्र जारी किया.