Local NewsNewsSaraipali

आर. एस. इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल बगाईजोर में वार्षिकोत्सव एवं फुलझर सम्मान समारोह का आयोजन

आर. एस. इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल बगाईजोर में वार्षिकोत्सव एवं फुलझर सम्मान समारोह का आयोजन

 

सरायपाली। आर. एस. इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल बगाईजोर में वार्षिकोत्सव एवं फुलझर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीया सुश्री नम्रता चौबे जी (अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली), डॉ चित्त रंजन कर (सेवानिवृत्त डीन, कला संकाय पं.र.वि.वि.रायपुर) के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती ललिता मेहेर जी (अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली), श्री आर.एस. साहू जी (संरक्षक आर. एस. इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल बगाईजोर), श्री नरेन्द्र साहू जी (स्कूल के संचालक), फुलझर प्रतिभा सम्मान चयन समिति के सदस्य श्री खेमराज पटेज जी, श्री ध्रुव मलिक जी. श्री के.आर. चौधरी जी, डॉ पी. साहू जी, डॉ संध्या भोई जी, श्री प्रदीप गुप्ता जी, श्री सी.एल. पुहुप जी, तोषराम पटनायक जी, श्री ललित कुमार साहू जी. श्री जयन्त बारीक जी, एवं धर्मेन्द्रनाथ राणा जी उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री नम्रता चौबे जी (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) द्वारा मां शारदा, भारत माता एवं छ.ग. महतारी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत स्कूल के संरक्षक श्री आर.एस. साहू जी द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, ओड़िया सम्बलपुरी, आदि नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसने दशकों का मन मोह लिया। इस बीच स्कूल संचालन समिति के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र साहू जी के द्वारा प्रतिवेदन पठन किया गया। गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी फुलझर क्षेत्र के प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित करने के हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें फुलझर विरासत सम्मान श्री नारायण प्रसाद नैरोजी जी (गणेशपुर) को समाज सेवा, श्री रत्नाकर कर जी (पैकिन) को शिक्षा, साहित्य एवं कला, श्री विश्वनाथ नायक (भोथलडीह) समाज सेवा के लिए श्रीफल, अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया तथा फुलझर प्रतिभा सम्मान के आठ विधाओं में श्री धर्मेन्द्र चौधरी (सरायपाली) समाज सेवा, डॉ श्रीमती चन्द्रिका चौधरी जी (सरायपाली) साहित्य, डॉ विरेन्द्र कर जी (दुधीपाली) शिक्षा, कु. अनुष्का प्रधान (लमकेनी) कला, श्री तेजकुमार प्रधान जी (जाड़ामुड़ा) पर्यावरण, वैद्य श्री रंजित प्रधान जी (जगदीशपुर) चिकित्सा, श्री गोविन्द दास चौहान जी (खम्हारपाली) खेल एवं श्री भजन पटेल (भदरपाली) को कृषि के लिए श्रीफल, अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुश्री नम्रता चौबे जी द्वारा अपने उद्बोधन में सम्मानित महानुभावों के योगदान को रेखांकित कर फुलझर क्षेत्र का गौरव व प्रेरणास्त्रोत बताया। अध्यक्षता कर रहे डॉ चित्त रंजन कर जी ने सम्मान समारोह में मंचासीन सुश्री नम्रता चौबे जी एवं श्रीमती ललीता मेहेर जी को बेटीयों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया एवं इस सम्मान समारोह के आयोजन के लिए आर. एस. इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल बगाईजोर को साधुवाद दिया। विशिष्ठ अतिथि श्रीमती ललीता मेहेर जी ने सड़क सुरक्षा में हेलमेट की महत्ता एवं मोबाइल उपयोग के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला साथ ही लोंगो को पुलिस से जुड़कर रहने को कहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं पालक गणों के साथ ही जयन्त बारीक एवं धर्मेन्द्रनाथ राणा का विशेष योगदान रहा, उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन श्री ललित कुमार साहू द्वारा एवं आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख मधुमंगल साहू द्वारा किया गया उक्त जानकारी शिक्षक नवीन बाघ (मिडीया प्रभारी) द्वारा दी गई।

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button