रायपुर जिले में सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, 14 अन्य घायल

रायपुर/नयी दिल्ली. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में नौ महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताया है तथा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारागांव के करीब एक ट्रेलर और एक मालवाहक वाहन के बीच हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है तथा 11 अन्य लोग घायल हुए हैं. मृतकों में नौ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं.
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि विधानसभा थाना क्षेत्र के चटौद गांव के निवासी पुनीत साहू के परिवार के सदस्य एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मालवाहक वाहन में सवार होकर खरोरा थाना क्षेत्र के गांव बाना-बनसरी गए थे. वाहन में लगभग 35 लोग सवार थे.
सिंह ने बताया कि जब वे सभी देर रात कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग पर बंगोली-सारागांव के करीब उनका वाहन सामने से आ रहे ट्रेलर से टकराकर अनियंत्रित हो गया तथा एक अन्य वाहन से जा टकराया. उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहन में सवार कुछ लोग सड़क पर गिर गए. अधिकारी ने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है तथा 14 अन्य घायल हुए हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. बाद में पुलिस दल ने शवों और घायलों को अस्पताल भेजा.
रायपुर जिलाधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है. सिंह ने बताया कि घायलों को रायपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने घटना पर दुख जताया है तथा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा, ”खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है.” अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी. उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने छत्तीसगढ़ सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में नौ महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई तथा 11 घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”रायपुर (छत्तीसगढ़) में एक सड़क दुर्घटना में बच्चों एवं महिलाओं सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.” राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी घटना पर दुख जताया है तथा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.