खुशबु नंद महासमुंद जिले में दसवीं बोर्ड से 6 वां स्थान

खुशबु नंद महासमुंद जिले में दसवीं से 6वां स्थान प्राप्त की
सरायपाली। अर्पित शिक्षा समिति द्वारा संचालित इवास वुडलैंड हायर सेकण्डरी स्कूल सरायपाली मे कक्षा 10वीं बोर्ड में 22 विद्यार्थियों मंे से 19 विद्यार्थी प्रथम एवं 3 विद्यार्थी द्वितीय स्थान प्राप्त किए एवं कक्षा 12वीं मे 24 विद्यार्थियों मंे से 17 विद्यार्थी प्रथम एवं 4 विद्यार्थी द्वितीय स्थान प्राप्त किए। स्कूल मंे दसवीं से टॉप करने वाले बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों में खुशबु नंद 96.83 प्रतिशत, आयशा बानो 92.5, भूमि सिंह 91, प्रियांशी पटेल 91, शाहिना परवीन 90.16, गायत्री पटेल 89, संतु कुमार 87…83, दीप्ती सेन 87.66, बिन्दुलता सोनी 86.83, मासुमा बानो 86.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं खुशबु नंद 10 वीं में महासमुंद जिला से टॉप 6 वां स्थान प्राप्त की है। वहीं कक्षा बारवहीं से देवेश पटेल ने 89.6 प्रतिशत, भावेश पटेल 87.4, शाहिबा परवीन 86.83, आस्था प्रधान 84 प्रतिशत अंक अर्जित की है। सभी बच्चों की सफलता के लिए इवास परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं प्राचार्या श्रीमती शेफाली मसीह व संचालक ए.के.मसीह जी ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुशीम सिंह ने दी।