ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति अल-शरा से सऊदी अरब में मुलाकात की


रियाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की। दोनों देशों के नेताओं के बीच 25 साल में यह पहली मुलाकात है। इससे पहले सीरिया के राष्ट्रपति रहे हाफिज अल असद ने 2000 में जिनेवा में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल ंिक्लटन से मुलाकात की थी।
ट्रंप ने खाड़ी सहयोग परिषद के नेताओं के साथ हुई बैठक के इतर शरा से मुलाकात की। यह मुलाकात सीरिया के लिए एक बड़े घटनाक्रम का प्रतीक है, जो असद परिवार के 50 साल से अधिक समय के कठोर शासन के बाद उबरने की कोशिश कर रहा है।
यह भी उल्लेखनीय है कि अल-शरा के अल-कायदा से संबंध रहे थे और वह सीरियाई युद्ध में हिस्सा लेने से पहले इराक में अमेरिकी सेना से लड़ने वाले विद्रोहियों में शामिल थे। ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिका सीरिया पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने की दिशा में कदम उठाएगा।
सीरिया में 2011 में गृहयुद्ध छिड़ गया था। पिछले साल दिसंबर में शरा के नेतृत्व में विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटा दिया था।