Breaking News

रविवार 26 जनवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

आज जन्म लिये बालक का फल: आज जन्म लिया बालक महत्वाकांक्षी स्वार्थी अपने उद्देश्यों के प्रति सजग रहने वाला होगा, शिक्षा उत्तम रहेगी, जन्म स्थान के पास ही अपना भाग्योदय करेगा, पारिवारिक आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, धार्मिक कार्यो में रूचि बढे़गी.

मेष- अचानक नये कामकाज सामने आ सकते हैं, मन में संतोष रहेगा, निजी कार्य अधूरे रह सकते हैं, परिश्रम अधिक करना होगा.

वृषभ- अनपेक्षित आगन्तुकों से दैनिक कार्य में व्यवधान आयेगा, उत्तेजना एवं आवेश में नियंत्रण रखें, संपत्ति विवादों का सरलता से समाधान होगा.

मिथुन- राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगा, विकास के कार्यो में गति आयेगी, नवीन संबंधों में प्रगाढ़ता कायोग है, मांगलिक कार्योे के बनने का योग है.

कर्क- भूमि भवन संपत्ति के कार्यो में व्यय होगा, आमोद प्रमोद में खर्च विशेष हो सकता है, शुभ संदेश प्राप्त होगा.

सिंह- शिक्षा प्रतियोगिता में मित्रों का सहयोग मिलेगा, सोचे सभी कामकाज अच्छी तरह से बनेंगे, परोपकारी कार्यो में यश प्राप्त होगा.

कन्या- स्वास्थ्य के प्रति सावधानी व सतर्कता बांछनीय है, मान सम्मान एवं संयम रखकर कार्य करना हितकर रहेगा, कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, सम्मान मिलेगा.

तुला- चोट चपेट के प्रति सावधानी रखें, अत्याधिक क्रोध से बचने का प्रयास करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है, पुराने कार्यो को पूरा करने का प्रयास होगा.

वृश्चिक- रोजगार में सफलता मिलेगी, पारिवारिक जीवन आनन्दमय रहेगा, अनावश्यक विवादों को टाल देना ही हितकर रहेगा, साहस बढे़ेगा.

धनु- धार्मिक कार्यो की पूर्ति होगी, मानसिक स्थिति संतुलित रहेगी, कार्यो के प्रति लगन व निष्ठा रहेगी, उतावलीपन में निर्णय न करें.

मकर- सत्संग में रूचि रहेगी, आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी, मकान, दुकान, वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी.

कुम्भ- आकस्मिक धन लाभ होगा, संतान को समस्याओं से छुटकारा मिलेगा, आय के स्त्रोतों में वृद्धि होगी, दूर दराज की यात्राओं को टालें.

मीन- आय से अधिक धन व्यय होगा, मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, रक्त संबंधियों से विरोधाभाष होगा, हिम्मत बनाये रखें.

व्यापार भविष्य-
माघ कृष्ण द्वादशी को ज्येष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, तथा धान्यों के भाव में मंदी होगी, रूई, के घट-बढ़, होने का योग है, कपास, गुड, खांड, आदि में स्थिति सामान्य रहेगी, अदरक, कन्या, प्याज, तेल, तेज होंगे, वायदा विचार- बाजार की स्थिति को देखकर कार्य करें, भाग्यांक 5215 है.
—-0—-

पंचांग 26 जनवरी 2025:-
रा.मि. 06 संवत् 2081 माघ कृष्ण द्वादशी रविवासरे रात 7/3, ज्येष्ठा नक्षत्रे प्रातः 6/49, व्याघात योगे रात 2/47, तैतिल करणे सू.उ. 6/37 सू.अ. 5/23, चन्द्रचार वृश्चिक प्रातः 6/49 से धनु, शु.रा. 9,11,12,3,5,7 अ.रा. 10,1,2,4,6,8 शुभांक- 2,4,8.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
रवि ता. 26 सर्वार्थसिद्धि योग सूर्याेदय से रातअंत तक, अन्र्तराष्ट्रीय कस्टम दिवस,

.. साप्ताहिक राशिफल..
दिनांक- 26 जनवरी से 01 फरवरी 2025 तक
ज्योतिषाचार्य प्रियंका नारायणशंकर व्यास,
कोतवाली बाजार, जबलपुर (म0प्र0)
मो0नं0 098266-21998
साप्ताहिक ग्रहस्थितिः–
इस सप्ताह सूर्य मकर राशि में, वक्री मंगल मिथुन राशि में, बुध मकर राशि में, गुरू वृषभ राशि में, शुक्र कुम्भ राशि में ता. 17 को 12/15 रात से मीन राशि में, शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और चन्द्रमा धनु मकर कुम्भ और मीन राशि में संचरण करेगा.

ग्रहयोगों का प्रभावः–
ता. 27 को शुक्र मीन राशि में आकर राहु के साथ मेल करेगा, जिसके प्रभाव से चांदी में मंदी होगी लेकिन यहां से अनाज, दालवाना, घी, तेल, तिलहन, गुड, खांड आदि में तेजी का अनुमान है. उत्तर भारत में यत्र तत्र बादल चाल कहीं कहीं बूंदा बांदी का योग है. जम्मू कश्मीर में शीत लहर का प्रकोप बढेगा.
पर्व/व्रत/त्यौहार:
सोमवार 27 जनवरी को प्रदोष व्रत, शिव चर्तुदशी व्रत,
बुधवार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या,
गुरूवार 30 जनवरी को गुप्त नवरात्र प्रारम्भ,

मेष- इस सप्ताह लाभ के अवसर मिलेंगे. अधूरे कार्य पूरे होंगे. जसिंह जायजाद प्रापर्टी के क्षेत्र में लाभ होगा. नये कार्यो में खर्च करना होगा. पुराने कार्य में जल्दबाजी न करें, महिला जाति की सलाह उपयोगी रहेगी. मित्रों के कार्यो में खर्च होगा. कुछ विरोधी वर्ग आपकी तरफ सहयोग का हाथ बढ़ा सकते हैं. सावधानी रखकर कार्य करें.
वृषभ- इस सप्ताह आपके परिवार के सदस्यों को संतुष्ट करने के लिये आपकी रमणीक स्थल की सैर होगी. पूर्वार्ध का सप्ताह प्रसन्नता दायक रहेगा. मान सम्मान मिलेगा. व्यापार के सिलसिले में बेहतर अवसर मिलेंगे. किसी आत्मीयजनों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी की तलाश नये लोगों को सफलता मिलेगी. वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकती है.
मिथुन- इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में वरिष्ठजनों का प्रभाव बढे़गा. मनोंवाछित कार्य होंगे. आपसी समझ बढ़ जाने से रिश्तों में मजबूती आयेगी. शिक्षा के क्षेत्र में संतान की उन्नति होगी. नये व्यवसायिक अनंबंधों का योग है. जीवनसाथी की प्रसन्नता रहेगी. जहां तक बने अधिक दूरी की यात्रा न करें. प्रापर्टी के कार्यो में खर्च होगा. लापरवाही से बचें.
कर्क- इस सप्ताह जीवनसाथी का अच्छा सहयोग रहेगा. आप अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट नजर आयेंगे. कार्य स्थल पर धन संबंधी मामले सुलझाने में राहत मिलेगी. मनोवांछित सफलता प्राप्त होगी. गुप्त शत्रुओं से सावधानी रखें. सप्ताह के उत्तरार्ध में वाणी पर नियंत्रण रखें. कामकाज में विरोधी वर्ग व्यवधान पैदा कर सकते हैं. संयम रखने के कारण परेशानी दूर होगी.

सिंह- इस सप्ताह कार्य की रूपरेखा बन सकती है. रोजी रोजगार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. पुराना रूका हुआ कार्य बनेगा. यदि आप नये आवास की तलाश में है, तो सफलता मिलेगी. अपनी वस्तुओं को सम्हालकर रखें. समयका सदुपयोग करें. छात्राओं को सुअवसर मिल सकता है. घरेलू कार्यो में विशेष सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यो में खर्च होगा.
कन्या- इस सप्ताह नये लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी न डालें. अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग को तकनीकी कार्यो में सफलता मिलेगी. व्यापार व्यवसाय लाभकारी रहेगा, श्रम उतना ही करें, जितना आपका शरीर साथ दे. सप्ताह के अंत में स्वतः के संबंध में चिन्ता रहेगी. शादी विवाह की योजना को अंतिम रूप दिया जा सकता है. दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार मिलनेपर खुशी होगी. माहौल अच्छा रहेगा.
तुला- इस सप्ताह व्यवसाय के क्षेत्र में साहस से सफलता मिलेगी. धन संपदा में वृद्धि होगी. छात्रों को सफलता मिलेगी. आप किसी मित्र से अच्छे संबंध स्थापित कर सकते हैं. सामाजिक कार्य में रूचि रहेगी. कोई गुमी वस्तु मिल जाने से प्रसन्नता रहेगी. रोगी के कार्यो में खर्च होगा. व्यापार में लेनदेन में विशेष सावधानी बांछनीय है. साहसिक कार्यो की प्रशंसा होगी.
वृश्चिक- इस सप्ताह आपको उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार के क्षेत्र में सोच विचार कर निर्णय करें, वरना हानि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सहयोगी से सहयोग मिलेगा. सप्ताहान्त में आप अपने अधिकारी का लाभ उठा सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कामकाजी महिला को परेशानी हो सकती है. रोगी की चिन्ता रहेगी.
धनु- इस सप्ताह आप नये कार्यो के विषय में विचार कर सकते हैं. नयेअनुबंध लाभकारी रहेंगे., नौकरी पेशा व्यक्तियों की आमदानी बढ़ने का योग है. निजी व्यक्तिगत समस्या सुलझेगी. नवीन अवसरों का लाभ मिलेगा, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रहेगा. किसी बड़े जोखिम का लाभ सप्ताहान्त में मिलने की संभावना है, जल्दबाजी से बचें.
मकर- इस सप्ताह पारिवारिक सदस्यों की सहायता से आपका बहुआयामी व्यक्तित्व निखरेगा. आपकी मुलाकात ऐसे व्यक्ति से होगी, जो आपके कैरियर केक्षेत्र में मदद करेगा, आप अपने वयवसाय में उन्नति का विचार कर सकते हैं. मांगलिक कार्यो का योग है. सप्ताहान्त में फिजूलखर्ची से बचें. आत्मीयजनों से भेंट होगी. पूज्य व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा.
कुम्भ- इस सप्ताह आप अपने निजी कार्यो पर विशेष ध्यान देंगे. विरोधी आपको परेशान कर सकते है, वित्तीय स्थिति पर ध्यान दें, अनावश्यक खर्चो से बचें. आप कहीं से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं, और अपनी कार्य योजना बना रहे हैं, तो आगामी सप्ताह लाभदायक रहेगा. सप्ताहान्त में जीवनसाथी से तनाव की संभावना है, वाणी पर संयम रखकर कार्य करना आपके लिये हितकर रहेगा.
मीन- इस सप्ताह परिचय क्षेत्र का दायरा बढे़गा. सामाजिक कार्यो में रूचि बढे़गी. वित्तीय लाभ की संभावना है. कार्यक्षेत्र में सहयोगी साथ देंगे. रोजी रोजगार के सिलसिले में यात्रा होगी. संतान के कार्यो में व्ययभार बढे़गा, खर्च होगा. महिला जाति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी. उतावलीपन से बचने का प्रयास करेंगे.
——-0——-

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button