Breaking NewsLocal NewsSaraipali

महिला समूह के अध्यक्ष ने जनपद सदस्य के लिए अपना नामांकन किया दाखिल

महिला समूह के अध्यक्ष ने जनपद सदस्य के लिए अपना नामांकन किया दाखिल

विगत 10 वर्षों से ग्राम चकरदा अन्नपूर्णा shg की अध्यक्ष हरिता पटेल 2014 से समूह में जुड़ने के बाद शासन के कई योजनाओं में भाग लिया और आज सरायपाली स्वाभिमान महिला कृषक उत्पादन कंपनी की डायरेक्टर है और मरार पटेल समाज फुलझर राज की महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष है और शासन और समाज ने उनको ब्लाक स्तरीय जिला स्तरीय राज्य स्तरीय नेशनल स्तरीय में क‌ई सम्मान के सम्मानित किया गया है। और आज सरायपाली जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से भाजपा समर्थित जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन फार्म भरी है ‌।
उन्होंने जितने पर बहुत सारे काम करने का संकल्प ली है, जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम चकरदा में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 में आने वाले सभी ग्रामों के महिलाओं के लिए आजिविका के लिए सामुदायिक भवन बनाने और सभी गांवों में मुक्तिधाम आदि विकास कार्य शामिल है।

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button