भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में भुवनेश्वर से 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार


भुवनेश्वर. बिना किसी वैध दस्तावेजों के भारत में यात्रा करने के आरोप में रविवार को दस बांग्लादेशियों को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इनमें छह पुरुष, तीन महिलाएं और एक नाबालिग शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) रबी नारायण सत्पथी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर की.
उन्होंने कहा, “वे पासपोर्ट, वीजा या किसी वैध यात्रा दस्तावेज के बिना यात्रा कर रहे थे.” उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने (आरोपियों ने) बताया कि वे असम के धुबुरी के निकट एक तस्कर की मदद से अवैध रूप से सीमा पार कर आये थे. सत्पथी ने कहा कि वे यहां रहने के लिए भुवनेश्वर आये थे. पुलिस ने बताया कि उनके पास से सात मोबाइल फोन, कुछ बांग्लादेशी और कुछ भारतीय मुद्रा जब्त की गई है. विदेशी अधिनियम के तहतोक मामला दर्ज किया गया है.