Breaking News
भारत ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए बोली पेश की


नयी दिल्ली. भारत ने गुजरात में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए अपनी बोली पेश की है. खेल मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने बृहस्पतिवार को पीटीआई को यह जानकारी दी. खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाने से संबंधित दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी और भारत का पत्र भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा कुछ दिन पहले भेजा गया था.
सूत्र ने कहा, ”हां, यह सच है, भारत की बोली आईओए और गुजरात राज्य द्वारा प्रस्तुत की गई है. ” यह तब हुआ जब खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में कहा था कि देश खेलों की मेजबानी करने में रुचि रखता है. भारत ने अंतिम बार 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी और देश का लक्ष्य 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने का भी है.