रेत के अवैध परिवहन करते 05 वाहनो पर हुई कार्रवाही !

रेत के अवैध परिवहन करते 05 वाहनो पर हुई कार्रवाही !
आशु वर्मा/ रिपोर्टर
*तिल्दा-नेवरा। रेत के अवैध परिवहन करते हुए 05 वाहन को जब्त किया गया है। रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा में बीते रात्रि तिल्दा- खरोरा मार्ग पर अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी , तहसीलदार व थाना प्रभारी की संयुक्त टीम के द्वारा निरिक्षण कार्यवाही के दौरान 05 हाईवा वाहन को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया ,इस दरम्यान वाहन चालकों से वैध दस्तावेज की मांग किये जाने पर प्रस्तुत नहीं किये जाने पर , रेत से भरी वाहनों को जब्त कर खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया है। गौरतलब हो कि क्षेत्र में कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनाओ में इजाफा हुआ है , प्रायः सभी सड़क दुर्घटनाओं मे भारी वाहन चालक हाईवा , ट्रक ,ट्रेलर के चालकों द्वारा तेजगति व लापरवाही पूर्वक यातायात नियमों का उल्लंघन करना पाया गया है जिनको गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने गति सीमा को ध्यान में रखकर वाहन में आवश्यक रूप से खलासी रखने हेतु सख्त हिदायत दिया गया है।