पंजाब में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में सेना का एक जवान गिरफ्तार


चंडीगढ़. जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के एक जवान को पिछले महीने जालंधर स्थित एक यूट्यूबर के आवास पर ग्रेनेड फेंकने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जालंधर की एक अदालत ने जवान सुखचरण सिंह को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मुख्य आरोपी हार्दिक कंबोज ने 15 और 16 मार्च की रात को यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंका था. हालांकि, यह फटा नहीं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (जालंधर ग्रामीण) हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सुखचरण सिंह ने यूट्यूबर के आवास पर ग्रेनेड फेंकने के लिए कंबोज को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया था. पुलिस ने बताया कि सुखचरण सिंह सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ के जरिये कंबोज के संपर्क में आया था. विर्क ने बताया कि मुक्तसर जिले के रहने वाले सुखचरण सिंह का नाम प्राथमिकी में दर्ज है और अदालत से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल किया गया था. पुलिस ने इस मामले में अब तक कंबोज समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना के बाद पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए यूट्यूबर के आवास पर हमले की जिम्मेदारी ली थी. पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर कई विस्फोट हुए हैं. पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था. जालंधर में आठ अप्रैल को भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड विस्फोट हुआ था, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था.