Breaking News

शुक्रवार 25 अप्रैल 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा, कारोबारी गठजोड़ लाभकारी हो सकता है, कार्यो में इच्छित सफलता मिलेगी,सामाजिक प्रतिष्ठा रहेगी.

वृषभ– परिणय चर्चाओं में सफलता के आसार हैं, सोच समझकर नया कार्य हाथ में लें, नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा, मानसिक प्रसन्नता रहेगी.

कर्क‘– एक से अधिक काम शुरू करने का मन बनेगा, रचनात्मक कार्यो में मौलिक सूझबूझ का लाभ मिलेगा, धार्मिककार्यो में यश मिलेगा.

कर्क- युवाओं को बेहतर विकल्प की तलाश रहेगी, पारिवारिक जबावदारी आ सकती है, वास्ते सतर्कता बांछनीय है, रूके कार्यो में गति आयेगी.

सिंह– नये समझौते कारोबारी विस्तार में सहायक रहेंगे, नये मित्र बनेंगे, अनावश्यक विवाद को न बढ़ायें, किया गया प्रयास सफल होगा.

कन्या- जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, परिश्रम अधिक, लाभ कम होगा, अज्ञात भय एवं चिन्ता दूर होगी, विरोधी पक्ष के कारण परेशानी होगी.

तुला– आप जिसे घाटे का सौदा समझ रहे हैं,उसमें अच्छा लाभ होगा, शिक्षा के क्षेत्र मेंउन्नति होगी, संतान की समस्या का सरलता से समाधान होगा.

वृश्चिक– निजी सम्बन्धों में चल रहा विवाद आपसी बातचीत से सुलझने का योग है, माता पिता के सहयोग से कार्यो में मदद मिलेगी, यश सम्मान मिलेगा.

धनु– वैवाहिक चर्चाओं में सफलता मिल सकती है, आकस्मिक धन लाभ होगा, पारिवारिक कार्यो में सफलता मिलेगी, जहां तक बने यात्रा न करें.

मकर– मित्रों से कहासुनी का मलाल रहेगा, कार्यस्थल पर व्यवस्था सुधारने परिश्रम करना पडे़ेगा, पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा, मान सम्मान प्राप्त होगा.

कुम्भ– युवाओं को अध्ययन के लिये दूर जाना पड़ सकता है, निजी कार्यो को टालने से समस्या बढ़ेगी, किसी उत्सव में शामिल होने के अवसर मिलेगा.

मीन– साझेदारी में नई योजना की शुरूआत हो सकती है, प्रभावशाली लोगों, के संपर्क का लाभ मिलेगा, भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी, मानसिक खुशी होगी.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. यात्रा में बैचारिक वाद विवाद होगा. धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. वर्ष के मध्य में मित्रों तथा भाईयों का सहयोग अचल संपत्ति के कार्यो में सफलता मिलेगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय एवं मधुर और आनन्दमय रहेगा. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. कर्मचारियों का सहयोग बना रहेगा. वर्ष के अन्त में पारिवारिक समस्याओं में व्यस्तता रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों की भाईयों और मित्रों का कार्यो में सहयोग रहेगा. अचल संपत्ति से लाभ होगा. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को यात्रा में सावधानी रखकर कार्य करें. कर्क राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट रह सकता है. सिंह राशि के व्यक्तियों को सफलता मिलेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को कार्यक्षेत्र में परिश्रम होगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को दौड़धूप की अधिकता रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को परिस्थितियों के अनुकूल कार्य करना हितकर रहेगा.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिये बालक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, सुन्दर, कुशल, दुबला, पतला, एवं लंबे कद का होगा, शिक्षा उत्तम रहेगी, लेखन, अध्ययन कार्य में सफलता मिलेगी, आय के एक से अधिक साधन रहेंगे, नौकरी में इनको अच्छी सफलता मिलेगी.

व्यापार भविष्य:-
वैशाख कृष्ण द्वादशी को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से चांदी, रूई, कपास, सरसों, सूरजमुखी, मूॅगफली के भाव में मंदी होगी, जीरा, धनियां, लालमिर्च, अजवाईन, जावित्री के भाव में तेजी होगी, वायदा विचार आज 12 बजकर 13 मिनिट से 10 सेकेण्ड के रूख पर व्यापार करना लाभकारी होगा, भाग्यांक 7278 है.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
शुक्र ता. 25 भद्रा 5 बजकर 44 मिनिट रातअंत से प्रारम्भ, सर्वार्थसिद्धि योग 3 बजकर 58 मिनिट रात से रातअंत तक, अमृतसिद्धि योग 3 बजकर 58 मिनिट रात से रातअंत तक, प्रदोष व्रत

पंचांग:-
रा.मि. 05 संवत् 2082 वैशाख कृष्ण द्वादशी भृगुवासरे दिन 7/57, उत्तराभाद्रपद नक्षत्रे रातअंत 4/0, ऐन्द्र योगे दिन 9/35, तैतिल करणे सू.उ. 5/35 सू.अ. 6/25, चन्द्रचार मीन, पर्व- प्रदोष व्रत, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1.

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button