Breaking News

चीन में रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत

बीजिंग: चीन के लिओंिनग प्रांत के लिओयांग शहर में मंगलवार दोपहर एक रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के मुताबिक, रेस्तरां में आग दोपहर करीब 12.25 बजे लगी। फिलहाल इसकी वजह नहीं बताई गई है। हालांकि, घटना से जुड़ी तस्वीरों में रेस्तरां की खिड़कियों से आग की भीषण लपटें बाहर निकलती देखी जा सकती हैं।

खबर के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी चिनंिफग ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। यह चीन में इस महीने आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले, नौ अप्रैल को उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत की लोंघुआ काउंटी में एक र्निसंग होम में आग लगने से 20 बुजुर्गों की मौत हो गई थी। र्निसंग होम में आग लगने के दौरान इमारत में कुल 39 बुजुर्ग मौजूद थे।

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button