रैपर बादशाह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, बटाला में मामला दर्ज


चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने रैपर बादशाह के खिलाफ एक शिकायत पर एक मामला दर्ज किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनके नये गाने से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले इमानुअल मसीह की एक शिकायत के बाद बटाला में मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बादशाह ने अपने नये गाने ‘वेलवेट फ्लो’ में शब्दों ‘चर्च’ और ‘बाइबल’ का आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया है.
थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह ने कहा कि ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बादशाह के खिलाफ मंगलवार को किला लाल सिंह पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. गाने को लेकर मंगलवार को बादशाह के खिलाफ पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में एक विरोध प्रदर्शन भी किया गया.