रविवार 4 मई 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष- भावुकता में लिये गये फैसले बदलने पड़ सकते हैं, यात्रा हो सकती है, संतान सम्बन्धी शुभ समाचार मिलेगा, भूमि भवन संपत्ति मकान, आदि का कार्य बनेगा.
वृषभ- रोक टोक के चलते कार्यक्षेत्र में विवाद संभव है, धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी, आजीविका की समस्या का समाधान सरलता से होगा.
मिथुन- उच्च अध्ययन में बड़ी सफलता मिलेगी, व्यापारिक साझेदारी लाभदायक रहेगी, नवीन वस्त्राभूषण उपहार आदि की प्राप्ति होगी, स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हल होगी.
कर्क- अधिकारियों से मेलजोल तरक्की में सहायक रहेगी, मानसिक सुख एवं संतोष रहेगा, समय पर कार्य पूरा होगा, नया कार्य सामने आ सकता है.
सिंह- समय के साथ तौर तरीकों मं बदलाव का मन बनेगा, अतिथि आगमन होगाख् कामकाज बनेगा, लाभ होगा, शत्रु पर विजय प्राप्त होगी.
कन्या- धीमी गति से चल रही योजना में गति आयेगी, सोचा कार्य पूरा करने में मदद मिलेगी, आय से अधिक धन व्यय होगा, मांगलिक कार्य बनने का योग है.
तुला- घरेलू मामले सुलझेंगे, बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिन्ता होगी, मै़त्री संपर्क स्थापित होंगे, अनावश्यक विवादों को टालें.
वृश्चिक- कानूनी मामले में सफलता मिलेगी, नई पारिवारिक योजना बनेगी, राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी, अचानक धन लाभ का योग है.
धनु- कारोबारी विस्तार की योजना बनेगी, जिद में कार्य बिगड़ सकता है, धार्मिक कार्य पूजा पाठ, देव आराधना से मानसिक शांति रहेगी, यश मिलेगा.
मकर- भूमि भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा, समय देखकर अपना काम बना लें, शारीरिक शिथिलता रहेगी, वाद विवाद से बचने का प्रयास करें.
कुम्भ- कारोबारी यात्रा सुखद रहेगी, बैचारिक गतिरोध दूर होंगे, पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा, प्रियजनों के साथ कार्य में मदद प्राप्त होगी.
मीन- रूखे व्यवहार से परिचितों को नाराज कर लेंगे, आकस्मिक लाभ के अवसर आयेंगे, अज्ञात भय एवं चिन्ता रहेगी, महत्वपूर्ण कार्यो में अवरोध होगा.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में सामाजिककार्यो मेंख्याति मिलेगी, नई योजनाओं में परामर्श होगा, वर्ष के मध्य में भूमि भवन आदि के मामलों मेंसफलता मिलेगी, वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, वर्ष के अन्त में राजनैतिक क्षेत्र में विवाद होगा, व्यापार व्यवसाय में भागदौड़ करना होगी, निकट संबंधी के कारण मानसिक तनाव रहेगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों के व्यापार में भागदौड़ रहेगी, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक क्षेत्र में विवाद होगा, कर्क राशि के व्यक्तियों को निकट संबंधी के कारण मानसिक तनाव मिलेगा, मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को व्यापार में भागदौड़ रहेगी, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आपसी तनाव रह सकता है, सिंह राशि के व्यक्तियों को भूमि भवन संबंधी कार्यो में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को कम मेहनत में अच्छी सफलता के योग है.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक का स्वाभाव अव्छा रहेगा, बालक दयालु, सहनशील, लोकप्रिय, एवं क्रोधी, स्वाभाव का होगा, नौकरी में उच्च पद प्राप्त करेगा, माता पिता को सुखी रखेगा, धार्मिक विचारधारा का होगा, ईश्वर के प्रति इसकी श्रद्धा रहेगी.
व्यापार भविष्य:-
वैशाख शुक्ल सप्तमीं को पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, के भाव में तेजी होगी, रूई, कपास, वस्त्र, में नरम-गरम की चाल रहेगी, पाट, बारदाना, हैसियन, लालमिर्च, आदि में तेजी होगी. भाग्यांक 2773 है.
मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
रवि ता. 04 भद्रा 12 बजकर 7 मिनिट दिन से 11 बजकर 57 मिनिट रात तक, सर्वार्थसिद्धि योग सूर्याेदय से 5 बजकर 31 मिनिट शाम तक
पंचांग:-
रा.मि. 14 संवत् 2082 वैशाख शुक्ल सप्तमीं रविवासरे दिन 12/9, पुष्य नक्षत्रे शाम 5/33, शूल योगे प्रातः 6/25 तदुपरि गण्ड योगे रातअंत 4/57, वणिज करणे सू.उ. 5/29 सू.अ. 6/31, चन्द्रचार कर्क, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. 5,8,9,12,1,3 शुभांक- 6,8,2.
-: साप्ताहिक राशिफल: दिनांक- 4 से 10 मई 2025 तक :-
साप्ताहिक ग्रहस्थितिः–
इस सप्ताह सूर्य मेष राशि में, मंगल कर्क राशि में, बुध मीन राशि में ता. 7 को 6/29 दिन से मेष राशि में, गुरू वृषभ राशि में, शुक्र मीन राशि में, शनि मीन राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और चन्द्रमा कर्क सिंह कन्या और तुला राशि में संचरण करेगा.
ग्रहयोगों का प्रभावः–
मासारंभ में अलसी, घी, तेल, तिलहन में जोरदार घटाबढ़ी रहेगी. रूई, सूत, कपास, बारदाना, अरहर, ग्वार में झटके की मंदी रहेगी, गेहूं, जौ, चना, चावल में तेजी का रूख रहेगा. ता. 6 को अश्लेषायां भौम के प्रभाव से गेहू ज्वार, बाजरा, जौ, चना, अलसी, मूंग, मोठ, दालों, घी, गुड़, खाड़, शक्कर, तेल, तिलहन में तेजी का अच्छा झटका आकर मंदी बनेगी, इस समय चांदी में जोरदार मंदी का झटका आ सकता है. आसाम, राजस्थान, उड़ीसा, उŸाराखण्ड, उŸारप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मुम्बई, भूटान, सिक्किम, आसाम एवं केरल के कुछ भागों में बादल चाल कहीं कहीं वर्षा और कहीं हिमपात हो सकता है.
पर्व/व्रत/त्यौहार:-
मंगलवार 06 मई को श्री जानकी जन्मोत्सव, सीता नवमी
गुरूवार 08 मई को मोहिनी एकादशी व्रत,
शुक्रवार 09 मई को प्रदोष व्रत, रूकमणी द्वादशी,
मेष- आप नये व्यवसायिक अनुबंध कर सकते हैं, कारोबार के क्षेत्र में नई सफलता मिलेगी, आप अपनी वित्तीय स्थिति से प्रसन्न रहेंगे, किसी पारिवारिक आयोजन में अत्याधिक खर्च हो सकता है, आप बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं, आपकी सामाजिक सक्रियता बढने से मान सम्मान में वृद्धि होगी, सप्ताह के मध्य अधिक आत्म विश्वास में बिना किसी सलाह से किया गया फैसला परेशानी का कारण बन सकता है.
वृषभ-ंआपको उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, तो सप्ताह के उत्तरार्ध में सफलता मिलेगी, किसी करीबी मित्र से सुखद समाचार मिल सकता है, जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सप्ताह के अंतिम समय अधिकारी वर्ग आपके कामकाज को लेकर नाराजगी व्यक्त कर सकते हैं.
मिथुन- कार्य क्षेत्र में आपकी मनोकामना पूर्ण होगी, उद्यमी साझेदारों के साथ नई कार्य योजना शुरू कर सकते हैं, आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी, आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा, मित्रों के साथ दूर दराज की यात्रा का संयोग बनेगा, आर्थिक कार्यो में समय व धन खर्च हो सकता है, नये कार्यक्षेत्र में निवेश कर सकते हैं.
कर्क- इस सप्ताह आपको अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी, वरिष्ठ सहयोगी का सहयोग बना रहेगा, सप्ताह के मध्य अपनों के बीच अकेलेपन व तनाव का अनुभव हो सकता है, पुरानी परेशानियों से कुछ हद तक राहत मिलेगी, राजकीय क्षेत्र में सफलता मिलेगी, यात्रा में सावधानी रखें, स्थाई संपत्ति के विस्तार की योजना बना सकते हैं, गुमी वस्तु मिलने से विशेष प्रसन्नता रहेगी.
सिंह- सप्ताह के शुरूआत में सैर सपाटे और दूर दराज की यात्रा में विशेष रूचि रहेगी, कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ अधिकारीआपकी सराहना कर सकते हैं, व्यवसायिक कार्यो कीे जिम्मेदारी में सहयोग मिलेगा, वित्तीय मामलों में सफलता मिलेगी, जसिंह जायजाद प्रापर्टी के कार्यो में खर्च होगा, सामाजिक कार्यो में सफलता मिलेगी, गैर जरूरी कार्यो में धन खर्च न करें, सप्ताह के अंत में घरेलू कार्यो पर विशेष ध्यान रखें.
कन्या- आय में वृद्धि होगी, कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का रवैया आपके पति असहयोगात्मक हो सकता है, किसी को भी जल्दबाजी में कोई आश्वासन न दें, पूरा कर पाने में परेशानी हो सकती है, पैतिृक संपत्ति का विवाद सामने आ सकता है, पूज्यव्यक्ति की सलाह उपयोगी और लाभकारी रहेगी, जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, संतान की उन्नति होगी.
तुला- कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढे़गा, व्यवसाय के क्षेत्र में साझेदारों से थोड़ा बहुत तनाव आ सकता है, उद्योग के क्षेत्र में नई कार्ययोजना पर विचार होगा, अपनी इच्छाशक्ति के लिये आप कड़ी मेहनत करेंगे, जीवनसाथी और बच्चों से आपकी अपेक्षाएं बढ़ सकती हैं, वित्तीय मामलों मेंशीघ्रता से कोई भी निणर््ाय न करें, राजकीय क्षेत्र में बेहतर सफलता की संभावना बनेगी, किसी की सिफारिश से आपका रूका हुआ कार्य बन सकता है.
वृश्चिक- सफलता के लिये सकारात्मक दृष्टिकोण अपनायें, जसिंह जायजाद और परिवहन के क्षेत्र में आपको लाभ मिल सकता है, किसी अनजान व्यक्ति से सुखद समाचार मिलने की संभावना है, कामकाज के सिलसिले में सार्थक यात्रा के योगहैं, दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी, जसिंह जायजाद प्रापर्टी संबंधी कामकाज में सफलता मिलेगी, सप्ताह के अंतिम समय किसी पुराने रोग से कष्ट की संभावना है, श्रम उतना ही करें, जितना आपका शरीर साथ दे.
धनु-आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिये मनोवांछित सफलता प्रदान करने वाला होगा, आप नये अनुबंधों में शामिल हो सकते हैं, किसी विपरीत लिंगीय मित्र या साझेदार से लाभ प्राप्त होगा, जसिंह जायजाद और उद्योग के क्षेत्र में आपको अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है, आप नये कार्य की शुरूआत कर सकते हैं, सहकर्मियों का सहयोग बना रहेगा, वैभव विलासिता का सामान खरीदने पर व्ययभार का योग है.
मकर- खानपान पर विशेष ध्यान रखें, घर की जरूरतों का सामान जुटाने में खर्च होगा, परिवार के साथ मांगलिक कार्यो, में जाने का अवसर मिलेगा, वाणी पर संयम रखें, आपकी बातों से किसी को तकलीफ हो सकती है, सप्ताह के अंतिम समय किसी मांगलिक उत्सव के साथ आनन्द का अनुभव कर सकते हैं, किसी अतिथि आगमन का योग है, आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
कुम्भ- आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं, कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों की अपेक्षाओं का ध्यान रखें, यदि आप राजनीति में हैं, तो सफलता मिलेगी, किसी करीबी मित्र की सलाह से आपको वित्तीय लाभ के योग हैं, भावनात्मक संबंधों में आप उलझनों से बचें, स्वास्थ्य में आलस्य और सुस्ती महसूस कर सकते हैं, विवादित मामलों से बचने का प्रयास करें, प्रवास में सावधानी बांछनीय.
मीन- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारी का बोझ उठा सकते हैं, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी, नये व्यवसायिक अनुबंधों में शामिल होने का लाभ मिलेगा, आप वित्तीय दृष्टि से संतुष्ट रहेंगे, नये वाहन खरीदने का विचार होगा, सप्ताह के उत्तरार्ध में मानसिक तनाव व निराशा का अनुभव हो सकता है, वाणी में कटुता के चलते करीबी लोगों से सावधानी रखें, पुरानी पहचान को फिर से मजबूती देने का प्रयास करेंगे.