Breaking News

Virat Kohli Test retirement: विराट कोहली लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI को दी जानकारी, इंग्लैंड दौरे पर नहीं होंगे शामिल Virat Kohli Test retirement: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, अब उनके बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है और इस बारे में उन्होंने BCCI को भी सूचित कर दिया है, ऐसे में उनके इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा बनने की संभावना बेहद कम है. ADVERTISEMENT विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं (@BCCI)विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं (@BCCI) नितिन कुमार श्रीवास्तव नई दिल्ली , 10 मई 2025, (अपडेटेड 10 मई 2025, 8:10 AM IST) Virat Kohli Test retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है और इस बारे में उन्होंने BCCI को भी सूचित कर दिया है. ऐसे में उनके इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा बनने की संभावना बेहद कम है. हालांकि, बोर्ड के एक टॉप लेवल के अध‍िकारी ने कोहली से इस फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है. अब यह देखना होगा कि चयन समिति जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी, तब कोहली के भविष्य को लेकर क्या फैसला लिया जाता है. ADVERTISEMENT विराट से पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई को) को टेस्ट क्रिकेट से र‍िटायरमेंट का ऐलान किया था. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया. हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे, जो उनका मजबूत पक्ष रहा है. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था. ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर फुस्स रहे थे कोहली व‍िराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. व‍िराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे. सम्बंधित ख़बरें VIRAT KOHLI POST IND-PAK टेंशन के बीच Kohli ने किया भावुक पोस्ट Virender Sehwag- Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा ने भारत-PAK की तनातनी पर किया भगवान राम का ज‍िक्र, सहवाग के पोस्ट ने उड़ाया गर्दा anushka sharma with Virat Kohli Anushka ने भारत-पाक तनाव के बीच किया पोस्ट! gambhir on virat and rohit Gambhir ने Rohit और Virat पर दिया बड़ा बयान Anushka Sharma and Virat Kohli Film wrap: अनुष्का ने विराट को किया इग्नोर, 2 बेटियों की अकेले परवरिश कर रहीं ईशा? ADVERTISEMENT कोहली ने तब उस सीरीज के 5 मुकाबलों की 9 पार‍ियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. इसमें पर्थ में जड़ा गया 100 रनों का नॉट आउट शतक शामिल था. 2011 में हुआ था कोहली का टेस्ट डेब्यू विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. विराट कोहली का क्रिकेट कर‍ियर 123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक 302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 विकेट 125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4 विकेट

Virat Kohli Test retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। उन्होंने इस बारे में BCCI को जानकारी दे दी है। ऐसे में अब उनके इंग्लैंड दौरे में शामिल होने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।

इससे पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब कोहली के फैसले से टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव तय है।

हालांकि BCCI के एक बड़े अधिकारी ने विराट से फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है, लेकिन अभी तक कोहली ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 123 टेस्ट मैच खेलकर 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था।

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button