Breaking News

शुक्रवार 9 मई 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- अनावश्यक खर्च से चिन्ता होगी, अनुभवी लोगों का साथ लाभकारी रहेगा, नई परेशानी के आने से आपका महत्वपूर्ण काम रूक सकता है, सावधानी रखकर कार्य करें.

वृषभ- आकस्मिक लाभ होगा, दाम्पत्य सुख मिलेगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी, अधिकारी वर्ग आपके उपर भरपूर कृपा करेंगे.

मिथुन– सहयोगियों से परेशानी होगी. मधुर वाणी से सबका दिल जीत लेंगे, सम्बन्धों में मधुरता आयेगी, पुराना कार्य व्यवस्थित रहेगा, कुछ कार्यो में नया रूप देने की योजना बनेगी.

कर्क– महत्वपूर्ण कार्यो में आम राय से काम करें, अपनों के कारण नीचा देखना पड़ सकता है, प्रतिष्ठितजनों से भेंटवार्ता होगी, पुवृश्चिक परेशानी का समाधान होगा.

सिंह– आफिस की परेशानी से कार्य प्रभावित हो सकता है, बुजुर्गो की मदद से विवाद हल होगा, धन लाभ होने का योग है, निजी पुरूषार्थ बना रहेगा.

कन्या- दिखावे के कारण परेशानी होगी, मित्रों की मदद से लक्ष्य हासिल कर लेंगे, लापरवाही करने से हानि हो सकती है, वाद विवाद से बचें.

तुला– जरूरी कार्य पहले करें, प्रियजन से मुलाकात उपयोगी रहेगी, रूके कार्य में गति आयेगी, स्वास्थ्य में ताजगी और स्फूर्ति रहेगी.

वृश्चिक– घरेलू आयोजन सुखद रहेंगे, दूर-दराज या विदेश में अध्ययन का अवसर मिलेगा, ज्यादा भागदौड़ नुकसानदायक रहेगी, संभलकर कार्य करें.

धनु– पुराना विवाद पक्ष में सुलझेगा, काम पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, कल की अपेक्षा आज के कार्यो में ध्यान देना हितकर रहेगा, प्रभाव में वृद्धि होगी.

मकर– सम्बन्ध सुधारने के लिये पहल करेंगे, आलोचना करना ठीक नहीं है, आपकी उपयुक्त बात का महत्व मिलेगा, निराशा का अन्त होगा.

कुम्भ- अनावश्यक खर्च से चिन्ता होगी, विरोधी परेशान कर सकते हैं, ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे आपको अपमान का सामना करना पडे़.

मीन– कार्यशैली से अधीनस्थ नाराज होंगे, युवाओं को नौकरी रोजगार में सफलता मिलेगी, वाद विवाद से बचें. खर्च की अधिकता रहेगी.

व्यापार भविष्य:-
वैशाख शुक्ल द्वादशी को हस्त नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड़, शक्कर, के भाव में तेजी होगी, सोना, चांदी, के भाव में समता रहेगी, जीरा, धनियां, सौंप, सौंठ, अजवाईन, आदि के भाव में साधरण मंदी होगी. भाग्यांक 3938 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक दुबला पतला, लंबे कद का परिश्रमी होगा, पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा, 32 वर्ष की आयु में भाग्योदय करेगा, ये राजकीय कार्यो में सफलता प्राप्त करेगा, निजी पुरूषार्थ बना रहेगा, ये स्वाभिमानी के साथ साथ क्रोधी भी होते हैं.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:- 
वर्ष के प्रारंभ में मित्र से भेंटवार्ता होगी, आर्थिक सहयोग मिलेगा, शिक्षा के क्षेत्र में अचानक यात्रा होगी, वर्ष के मध्य में सामाजिक कार्यो में मन नहीं लगेगा, व्यापार व्यवसाय में व्यर्थ भागदौड़ एवं व्यय में वृद्धि होगी, मित्र के कारण तनाव रहेगा, वर्ष के अन्त में प्रतिष्ठा एवं यश में वृद्धि होगी, घरेलू कार्यो में व्यस्तता रहेगी, खर्च पर नियंत्रण रखें. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होने का योग है, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को मान सम्मान बढे़गा, शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि होगी, मान सम्मान बढे़गा, पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा, यात्रा का योग है,कर्क और सिंह राशि के व्यक्तियों की शत्रुओं के षडयंत्र से सतर्कता बांछनीय, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को संयम से कार्य करना हितकर रहेगा, मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों का बचपन की मित्रता का लाभ प्राप्त होगा, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों का साहस बना रहेगा.

पंचांग:-
रा.मि. 19 संवत् 2082 वैशाख शुक्ल द्वादशी भृगुवासरे दिन 3/16, हस्त नक्षत्रे रात 12/32, वज्र योगे रात 3/28, बालव करणे सू.उ. 5/26 सू.अ. 6/34, चन्द्रचार कन्या, पर्व- प्रदोष व्रत, परशुराम द्वादशी, शु.रा. 6,8,9,12,1,4 अ.रा. 7,10,11,2,3,5 शुभांक- 8,0,5.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस-
शुक्र ता. 09 रूकमणी द्वादशी, प्रदोष व्रत, गोपाल कृष्ण गोखले जयंती

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button