Breaking News

केजरीवाल पर ‘हमले’ में ‘गुंडे’ शामिल थे: ‘आप’ का दावा, भाजपा ने ‘फर्जी’ कहानी गढ़ने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच रविवार को आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. ‘आप’ ने दावा किया कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले में शामिल हमलावर ”अपराधी” थे जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि केजरीवाल के वाहन की टक्कर से तीन दलित व्यक्ति घायल हो गए और अब उन्हें ”गुंडा” करार दिया जा रहा है. कथित हमले के एक दिन बाद केजरीवाल ने कहा कि उनका जीवन देश के लिए सर्मिपत है लेकिन दिल्ली ने चुनाव प्रचार के दौरान कभी ऐसा नहीं देखा, जब एक पूर्व मुख्यमंत्री पर ‘जानलेवा हमला’ करने का प्रयास किया गया.

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली के लोगों ने प्रचार के दौरान कभी ऐसा प्रचार और हिंसा नहीं देखी, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई हो. यह उनका (भाजपा का) प्रचार करने का तरीका है क्योंकि वे बुरी तरह हार रहे हैं.” उन्होंने कहा कि भाजपा ”हमले कराकर चुनाव लड़ती है, जबकि मैं काम और लोगों के कल्याण के आधार पर लड़ता हूं.” ‘आप’ ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के वाहन पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के ”गुंडों” ने हमला किया.

वर्मा नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं. वर्मा शनिवार को उस समय इस निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे. वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि केजरीवाल के वाहन की चपेट में आने से ”वाल्मीकि” समुदाय के तीन लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने केजरीवाल से नौकरियों और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर सवाल पूछने की कोशिश की थी. केजरीवाल, वर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित के बीच नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला है.

वर्मा ने यह भी दावा किया कि तीनों दलित व्यक्ति पहले ‘आप’ से जुड़े थे और अब उन्हें ”गुंडे” कहा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने केजरीवाल से सवाल पूछने की कोशिश की थी. वर्मा ने एक वीडियो क्लिप और एक पोस्टर पेश किया जिसमें कथित तौर पर ये लोग केजरीवाल को सम्मानित करने और चुनाव में जीत पर उन्हें बधाई देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

इस बीच ‘आप’ ने एक बयान में आरोप लगाया कि केजरीवाल पर”हमले” के पीछे एक ”भयावह साजिश” वीडियो साक्ष्य और तस्वीरों से उजागर हुई है, जो वर्मा के साथ ”हमलावरों के करीबी संबंधों” को स्थापित करती है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पार्टी सांसद संजय सिंह के साथ संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया.

उन्होंने आरोप लगाया, “जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला और उनकी कार पर पथराव किया, वे अपराधी हैं और उनके खिलाफ लूट व हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं.” उन्होंने कहा कि पर्याप्त सबूत होने के बावजूद निर्वाचन आयोग चुप है और हमलावरों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आतिशी ने दावा किया कि कथित हमलावरों में से एक का नाम शैंकी है और वह प्रवेश वर्मा से ‘करीबी रूप से जुड़ा हुआ’ है. उन्होंने कहा कि तीनों हमलावरों शैंकी, रोहित और सुमित के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, ”इन तथ्यों से कोई संदेह नहीं रह जाता कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाले लोग महज भाजपा कार्यकर्ता नहीं थे, बल्कि वे दुर्दांत अपराधी हैं. उनके खिलाफ डकैती, हत्या और गैर इरादतन हत्या के आरोपों से यह स्पष्ट है कि (आगामी) चुनाव हारने के डर से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की जान लेने के लिए ऐसे अपराधियों का सहारा लिया है.” संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “भाजपा विधानसभा चुनाव में हमें हराने में असमर्थ है, इसलिए वह अरविंद केजरीवाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.” भाजपा नेता वर्मा ने दावा किया कि केजरीवाल परेशान और बेचैन हैं, क्योंकि उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों से किए गए 10 वादों में से एक भी पूरा नहीं किया है और अब महिलाएं और युवा उनसे सवाल पूछ रहे हैं.

वर्मा ने आरोप लगाया, ”एक वाहन, जिसमें केजरीवाल खुद बैठे थे, ने तीन स्थानीय युवकों को टक्कर मार दी, लेकिन ‘आप’ उन पर (आप संयोजक पर) हमले की झूठी कहानी बना रही है.” भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है और वीडियो सबूत भी प्रस्तुत किये हैं.

वर्मा ने कहा, ”केजरीवाल कह रहे हैं कि निर्वाचन क्षेत्र के लोग गुंडे हैं. केजरीवाल की जानकारी के लिए उनके वाहन की चपेट में आए तीन स्थानीय युवक भी स्थानीय मतदाता हैं जो उनसे नौकरियों के बारे में पूछना चाहते थे.” उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने एक बार फिर दलित समुदाय के प्रति अपनी ”तानाशाही मानसिकता और असंवेदनशीलता” का प्रदर्शन किया है. वर्मा ने कहा, ”ये वही लोग हैं जो कभी उनके समर्थक थे और उनकी पार्टी के लिए अथक काम करते थे. हालांकि, जब उन्होंने उनके 10 साल के ‘कुशासन’ पर सवाल उठाने की हिम्मत की, तो उन्हें निशाना बनाया गया और ‘आप’ ने गुंडे करार दिया.” राजधानी में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को की जाएगी.

भाजपा केजरीवाल को खत्म करने की कोशिश में, कार पर हमले का एक आरोपी प्रवेश से जुड़ा: आतिशी

आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अरविंद केजरीवाल को ‘खत्म’ करने की साजिश रच रही है, क्योंकि विपक्षी दल उन्हें हरा नहीं सकता. आप ने दावा किया कि शनिवार शाम केजरीवाल की कार पर हुए कथित हमले में शामिल लोगों में से एक को प्रवेश वर्मा के साथ “अक्सर देखा जाता है”. वर्मा भाजपा की तरफ से ‘आप’ संयोजक के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

‘आप’ ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर पथराव किया गया, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. ‘आप’ द्वारा पथराव का आरोप लगाये जाने पर वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि वाहन ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने ही चालक से उन्हें कुचलने के लिए कहा था. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को पार्टी सांसद संजय सिंह के साथ संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया.

उन्होंने आरोप लगाया, “जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला और उनकी कार पर पथराव किया, वे गंभीर अपराधी हैं और उनके खिलाफ लूट व हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं.” आतिशी ने दावा किया कि कथित हमलावरों में से एक का नाम राहुल उर्फ ??शैंकी है और वह प्रवेश वर्मा से ‘करीबी रूप से जुड़ा हुआ’ है.

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button