Breaking News

बंगाल: दक्षिण 24 परगना में पकड़ा गया बाघ , जल्द जंगल में छोड़ा जाएगा

कोलकाता: सुंदरबन रिजर्व से भटककर दक्षिण 24 परगना जिले के मैपिथ इलाके में पहुंचे और एक वनकर्मी पर हमला करने वाले रॉयल बंगाल टाइगर को मंगलवार सुबह पकड़ लिया गया। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) निशा गोस्वामी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस नर बाघ को मंगलवार तड़के लगभग 3:30 बजे एक ंिपजरे के दरवाजे पर चारा रखकर फंसाया गया। यह बाघ दो दिन पहले सुंदरबन टाइगर रिजर्व के अजमलमाड़ी जंगल से नगेनबाद गांव में घुस आया था। बाघ को सोमवार सुबह पकड़ने की कोशिश की जा रही थी, तभी इसने वन विभाग के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोस्वामी ने कहा कि घायल कर्मचारी गणेश श्यामल, बाघ की गतिविधियों पर नज़र रखने वाली एक टीम का हिस्सा था। घायल कर्मचारी के शरीर पर कई गहरे जख्म आए हैं और फिलहाल कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

अधिकारी ने बताया कि बाघ अचानक जंगल से निकलकर खेत में आया और वनकर्मी पर झपट पड़ा। वन विभाग के अन्य साथियों ने डंडों से हमला कर किसी तरह उसे भगाया। वन अधिकारी ने बताया कि घायल कर्मचारी की हालत अब स्थिर है।

क्या बाघ को बेहोश कर पकड़ा गया था, इस सवाल पर गोस्वामी ने कहा, “नहीं, यह हमारा आखिरी विकल्प होता है। हमने इलाके को घेरकर एक ंिपजरा लगाया था जिसमें चारा रखकर बाघ को फंसाया गया।” उन्होंने बताया कि बाघ की पहले पशु चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी और फिर सुंदरबन टाइगर रिजर्व के सघन जंगल में छोड़ दिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में बाघ पूरी तरह स्वस्थ पाया गया है।

शिवा निषाद

संपादक- शिवा निषाद सरायपाली सिटी न्यूज मेन रोड, चेक पोस्ट, झिलमिला सरायपाली मो. 8871864161, 8319644944

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button